Business Idea: अँधा-धुंध पैसा कमाना है तो करें बबल पैकिंग का बिज़नेस, नहीं होगी ग्राहकों की कमी, एडवांस में मिलेंगे पैसे। चलिए चलिए जानें बबल पैकिंग बिज़नेस में कितनी कमाई है।
बबल पैकिंग पेपर्स की मांग
किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले हमें उससे निकलने वाले प्रोडक्ट की बाजार में कितनी मांग है यह जानकारी लेनी चाहिए। क्योंकि अगर हमारा प्रोडक्ट बिकेगा ही नहीं तो कमाई कैसे होगी। इसलिए आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बात कर रहे है, जिसकी आजकल बाजार में भारी डिमांड है। जी हाँ आपको बता दे की बबल पैकिंग पेपर की मांग बढ़ती ही जा रही है। जब से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन आया है तब से लोग छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी चीज भी पैक करके बेंच रहे हैं।
जिसमें बबल पैकिंग पेपर्स का इस्तेमाल होता है। इससे जो चीज पैक होती है वह खराब नहीं होती। इस तरह खाने की चीजों के साथ-साथ कई चीजे लोग ऑनलाइन मंगा रहे हैं। उन्हें बबल पेपर पैकिंग से पैक किया जाता है। ताकि वह खराब ना हो। तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आएगी और इसमें कमाई कितनी है।
यह भी पढ़े- 50 रु में बनेंगे करोड़पति, वो भी कानूनी तरीके से, घर बैठे, यहां जानें कैसे बनें अमीर
बबल पैकिंग बिज़नेस में निवेश
सबसे पहले हम निवेश की बात कर लेते हैं क्योंकि निवेश का इंतजाम होने के बाद ही कोई बिजनेस शुरू हो सकता है। लेकिन बबल पैकिंग का बिजनेस ऐसा है जिसमें बहुत ज्यादा कमाई है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार निवेश की बात करें तो बबल पैकिंग पेपर के बिजनेस को अगर बड़े पैमाने पर शुरू करते हैं तो इसमें तकरीबन 15 लख रुपए का निवेश आएगा। जिसमें वर्कशेड, इक्विपमेंट आदि चीजों में पैसा जाएगा। इस तरह अगर 800 वर्गफुट भी वर्कशेड तैयार करते हैं, तो उसमें 1,60,000 रुपए तक का पैसा लग जाएगा और इक्विपमेंट में भी 45,000 रुपए का तकरीबन खर्चा आएगा।
इसके आलावा वर्किंग कैपिटल के लिए भी 6 से 7 लाख रुपए का खर्चा आएगा। लेकिन यह निवेश घर से नहीं बल्कि लोन लेकर भी कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों की मदद की जा रही है। ताकि देश में बेरोजगारी भी कम हो सके। लोग बिजनेस शुरू करेंगे तो चार लोगों को और रोजगार मिलेगा। चलिए अब जानते हैं इससे होने वाली कमाई।
बबल पैकिंग बिज़नेस में कमाई
बबल पैकिंग की डिमांड बहुत ज्यादा होने के कारण इसमें कमाई भी उसी हिसाब से है। जिसमें अगर सालाना इनकम की बात करें तो मिली जानकारी के अनुसार 11 लाख 42 हजार रु की कमाई हो सकती है। जिसमें उत्पादन भी ज्यादा करना होगा तो अगर 12 लाख 80 हजार क्विंटल बबल पैकिंग पेपर तैयार करते हैं तो अच्छा उत्पादन होने के कारण तगड़ी कमाई होगी। जिसमें 46 लाख 85 हजार 700 की कुल वैल्यू निकलेगी और प्रोजेक्टेड सेल्स देखा जाए तो 5,99,000 है।
वही ग्रॉस सरप्लस 12 लाख 14,300 आएगा। इस तरह आप देख सकते हैं बबल पैकिंग पेपर के बिजनेस में अच्छी खासी कमाई है। लेकिन इसमें मेहनत करनी होगी। क्योंकि इस बिजनेस में कंपटीशन में बढ़ रहा है।