Business Idea: आज हम आपको बताने जा रहे है एक बिज़नेस जिसे कर आपकी चमक जाएगी किस्मत साथ ही होने वाली है अच्छी-खासी कमाई तो आइये जानते है इस तगड़े बिज़नेस के बारे में।
यह तगड़ा बिज़नेस कर चमक जाएगी किस्मत
बाजार में भारी डिमांड के साथ सेहत को फायदा पहुंचाने वाला बिज़नेस शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है। केले का चिप्स बनाने का बिज़नेस भी एक ऐसा ही बिज़नेस है। केले का चिप्स स्वास्थ के लिए अच्छा होने के वजह से इसकी बाजार में भारी मांग है जिससे इस बिज़नेस को करने वाले को अच्छा मुनाफा होने का पूरा चांस है। तो आइये जानते है केले के चिप्स बनाने में किन चीजों की आवश्यकता होगी और इसमें कितना निवेश करने पर कितनी कमाई होगी।

केले के चिप्स बनाने में किन चीजों की होगी जरूरत
- केले के चिप्स बनाने के बिजनेस कई चीजों आवश्यकता होगी। जिनमे सबसे पहले केले की, खाने के तेल की, नमक, मसालों आदि चीजों की जरुरत पड़ेगी।
- इसके आलावा कुछ मशीनों की जैसे केला धोने-छीलने वाली मशीन, काटने वाली मशीन, फ्राई करने के लिए एक मशीन, फिर उसमे मसाला मिलाने के लिए एक मशीन।
- इन मशीनों को चलाने के लिए तेल या बिजली की आवश्यकता पड़ेगी। आइये जानते इस बिज़नेस में निवेश और कमाई।
निवेश और कमाई
केला बनाने के बिज़नेस में निवेश की बात करे तो मशीनों पर 30-50 हजार रूपए तक खर्च आ सकता है। जिसमे एक किलों के पैकेट में 70 रूपए का ख़र्च आएगा जिसमे आप 20 रूपये का मुनाफा प्राप्त करेंगे जिससे हर दिन 1 से 5 हजार रूपए तक कमाई हो सकती है। इस तरह से देख सकते है इस बिज़नेस में बढ़िया मुनाफा हो सकता है। साथ ही कुछ समय इसकी डिमांड और बढ़ सकती है। क्योंकि सेहत के लिए लोग सब कुछ करने को तैयार है।