सालों पुरानी जली काली कड़ाही इन पाउडर से होगी साफ़, जाने कड़ाही नई जैसी चमकाने के सस्ते-आसान तरीके

सालों पुरानी जली काली कड़ाही इन पाउडर से होगी साफ़, जाने कड़ाही नई जैसी चमकाने के सस्ते-आसान तरीके

सालों पुरानी जली काली कड़ाही इन पाउडर से होगी साफ़, जाने कड़ाही नई जैसी चमकाने के सस्ते-आसान तरीके। अगर आपके घर में कड़ाही/पैन बहुत गन्दा हो गया है तो आइये जाने उसे साफ करने के तरीके जानते है।

पुरानी जली कड़ाही चमक जाएगी नई जैसी

रसोई में हर दिन इस्तेमाल में आने वाली कड़ाही धीरे-धीरे काली-पीली हो जाती है। फिर भले ही इसे रोजाना साफ करे लेकिन जिद्दी कालापन नहीं छूटता है। लेकिन आज हम आपको इसे साफ़ करने के तरीके बताने जा रहे है। जिसके लिए आपको बस कुछ पाउडर का इस्तेमाल करना होगा। जिससे सालों पुराने कड़ाही में जमे जिद्दी दाग निकल जायेंगे। आइये जाने कैसे और किन चीजों से कड़ाही को साफ़ किया जा सकती है।

सालों पुरानी जली काली कड़ाही इन पाउडर से होगी साफ़, जाने कड़ाही नई जैसी चमकाने के सस्ते-आसान तरीके

यह भी पढ़े- टूथपेस्ट से घर की कई चीजे शीशे जैसी चमक जाएँगी, जानिए कैसे होगा यह कमाल और क्या-क्या होगा साफ़

गन्दी काली कड़ाही को कैसे करें साफ़

कड़ाही चाहे कितनी भी पुरानी और गंदी हो उसे आप आसानी से साफ़ कर सकते है। जिसके लिए कास्टिक सोडा, सिट्रिक एसिड, और डिटर्जेंट पाउडर की जरूरत पड़ेगी। इतने में कड़ाही को पहले जैसा नया बनाया जा सकता है। अब इससे कैसे सफाई करना है, इसकी बात करें तो इसके लिए सबसे पहले पानी में थोड़ा सा कास्टिक सोडा मिलाकर उसमें कड़ाही को डुबोकर रातभर के लिए रख दीजिये। इसके बाद क्या करना है आइये जानते है।

सालों पुरानी जली काली कड़ाही इन पाउडर से होगी साफ़, जाने कड़ाही नई जैसी चमकाने के सस्ते-आसान तरीके

इन पाउडर के घोल से कड़ाही को चमकाएं

कड़ाही जब पानी में घंटो तक भीगी रहेगी तो उसके बाद वह अच्छे से साफ़ होगी। जिसके लिए अब हमें फिर एक बर्तन में 2 चम्मच कास्टिक सोडा और करीब 1 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर के साथ 2 चम्मच सिट्रिक एसिड में थोड़ा-सा गर्म पानी डालकर घोल लीजिये। इसके बाद इसी घोल को कड़ाही/पैन में लगा दीजिये। फिर इसे करीब 12-15 मिनट के लिए ऐसे ही रख दीजिये। इतना समय बीतने के बाद कड़ाही को एक अच्छे स्क्रबर की मदद से रगड़ दीजिये। अब कड़ाही की सारी गंदिगी निकल जाएगी और कड़ाही पहले जैसे चमक जाएगी।

यह भी पढ़े- Paneer Butter Masala Recipe: दशहरे के शुभ अवसर पर डिनर में बनाएं ये स्वादिष्ट बटर पनीर मसाला, जिसे खाकर आप भी चाटते रह जायेंगे अपनी उँगलियाँ

You may have missed