Buffalo farming: यह नस्ल की भैंस देती है प्रतिदिन 30 से 35 लीटर दूध एक बार पालन कर बन जायेंगे रंक से राजा, जानिए इस नस्ल की संपूर्ण जानकारी

Buffalo farming: आज हम आपके भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे। यह भैंस की ऐसी नस्ल है जो की सबसे ज्यादा दूध देने में सक्षम है। इस भैंस की नस्ल के पालन से रातों-रात बन जायेंगे रंक से राजा तो आइये जानते है इस भैस के बारे में।

यह नस्ल की भैंस देती है प्रतिदिन 30 से 35 लीटर दूध

यह नस्ल की भैंस देती है 30 से 35 लीटर दूध जिसका पालन कर आप बन जायेंगे मालामाल तो हम आपको बता दे की इस नस्ल की भैंस नस्ल का नाम भदवरी है। भदावरी नस्ल की भैंस का पालन आप आसानी से घर में कहीं भी कर सकते हैं। इनका वजन भी कम होता है। साथ-साथ इनका आकार भी छोटा होता है। जिस कारण गरीब पशुपालक भी इनका पालन आसानी से कर सकते हैं। इनको भोजन की मात्रा भी कम लगती है और यह हर जलवायु के हिसाब से ढल जाती है। इसके पशु शेड में ज्यादा साफ सफाई की आवश्यकता भी नहीं होती है। आप यदि इसका पालन करते हैं तो ध्यान रहे कि इसे ऐसे स्थान पर रखें, जहां अच्छी हवादार जगह हो। उसके अलावा उनके भोजन और पानी की भी उचित व्यवस्था आपको रखनी होगी।

Buffalo farming

यह भी पढ़े Goat Framing: बारिश के मौसम में शुरू करें इन नस्लों की बकरी का पालन होगी बंपर कमाई बन जायेंगे झटपट मालामाल, जानिए कौन-सी खास नस्लें

भदावरी नस्ल की भैंस की खासियत

भदावरी नस्ल की भैंस हर जलवायु और मौसम के अनुसार ढल जाती है। इस नस्ल की मांग बहुत ही ज्यादा होती है। जिस कारण इस भैंस का पालन बहुत ही अच्छे से करते हैं। यह कम भोजन में भी 15 से 20 लीटर तक दूध देती है। इसके भोजन पर बहुत ही कम खर्च होता है। भदावरी नस्ल पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता इतनी अधिक होती है कि इसमें किसी भी तरह के रोग होने की प्रत्याशा नहीं रहती और यह बहुत ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है।

इन क्षेत्रों में पाई जाती है भदावरी नस्ल की भैंस

यह भैंस बहुत ही ज्यादा दूध देने में सक्षम होती है जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। इस नस्ल का जन्म स्थान भदावर के नाम से जाना जाता था। जिस कारण इस नस्ल का नाम भदावरी नस्ल पड़ा। ये भैंस की नस्ल आपको आगरा, इटावा, भिंड और ग्वालियर जिले के आस-पास आसानी से मिल जाएगी। इसीलिए आप इसे यहां से ला सकते हैं जिसके बाद आप बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े Goat farming: इस नस्ल की बकरी पालन कर बन जायेंगे धन्न सेठ, सोइ हुई किस्मत भी उठेगी जाग, जानते कौनसी है नस्ल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now