महंगे गीजर की छुट्टी करने आ गई सस्ती बाल्टी, नहाने-बर्तन धोने के लिए पलक छपकते ही पानी गर्म करती है। अगर आप सर्दियों में पानी गर्म करने लिए किसी डिवाइस की तलाश में है तो आइये जाने कैसे आप एक बाल्टी में पानी गर्म कर सकते है।
सर्दियों में कमाल करेगी यह गीजर बाल्टी
सर्दियों में गर्म पानी के लिए अब महंगे गीजर खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आपको बता दे कि बाजार में एक कमाल की बाल्टी आ गई है। जिसमें पानी डालने बस से पानी गर्म हो जाता है। इसके आलावा इसमें नल भी लगा हुआ है। इस लिए इसे कहीं भी उठा कर रख कर आप पानी गर्म करके इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं पानी गर्म करने की मात्रा की बात करें तो इसमें करीब 20 लीटर तक पानी एक बार में ही गर्म कर पाएंगे। चलिए जाने इस बाल्टी का नाम और दाम।
यह भी पढ़े- गजब का जुगाड़! रात-दिन चलाइये हीटर-गीजर, नहीं आएगा बिजली बिल, हजारो रु बच जाएंगे, जाने कैसे
बकेट वाटर हीटर
इस शानदार बाल्टी को गीजर बाल्टी भी कह सकते है। लेकिन यह करंट नहीं मारेगी क्योकि यह शॉकप्रूफ होती है। साथ ही यह एक मजबूत बाल्टी है। जिससे यह भी आशा की जा रही है कि बाजार में गीजर के महत्व को यह कम कर सकती है। इसी लिए तो हम कह रहे यह महंगे गीजर की छुट्टी कर सकती है। क्योकि गीजर तो एक जगह लगा सकते है लेकिन इस बाल्टी को कहीं भी रख सकते है। जिससे नहाने और बर्तन धोने का पानी मिल जायेगा। चलिए जाने इसका दाम क्या है।
यह गीजर बाल्टी कितने में और कहाँ मिलेगी
गीजर वाली बाल्टी आजकल छाई हुई है। इस लिए इसकी कीमत जल्द और बढ़ सकती है। लेकिन अभी फिलहाल इसमें कमाल का ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद यह ऑनलाइन साइट फिल्पकार्ट पर 2,499 रु के बजाय सिर्फ 1,599 रु में मिल रही है। जिससे बड़ी बचत हो जायेगी।