फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत

फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत। आज हम एक बेहद डिमांड में होने वाले वेरायटी के फूल की खेती के बारें में जानेगे। जिससे किसान अमीर हो सकते है।

फूल की खेती से चमकाएं किस्मत

अभी भी कहीं ऐसे किस है जो परंपरागत खेती करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन इससे उन्हें बहुत ही कम आमदनी हो रही है लेकिन कुछ किसान ऐसे भी है जो बिजनेस के हिसाब से खेती कर रहे हैं इसी कड़ी में आज मैं कैसे किसान के बारे में जाने वाले हैं जो की गेंदे के फूल की एक खास वैरायटी की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो आईए जानते हैं यह पूर्वी कि वैरायटी की खेती कर रहे हैं और फिर कितने एकड़ में कितना निवेश करके इन्हें कितनी कमाई हो रही है जिससे किसान की किस्मत ही पलट गई है

फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत

यह भी पढ़े- कड़ी पत्ते के पौधे में डालें यह पीला पानी, हरा-भरा और घना हो जाएगा पौधा, देखें वीडियो में कैसे लगाएं कड़ी पत्ता का पौधा

गेंदे के इस वेरायटी से किसान होंगे मालामाल

अगर आप खेती से भी लाखों की आमदनी करना चाहते हैं तो इन फूलों की खेती के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। बता दे की एक ऐसे किसान है जो जाफरी गेंदा के फूलों की खेती करके लाखों में कमाई कर रहे हैं। यह किसान साल में दो बार इन फूलों से कमाई कर रहे हैं। जिसमें पहले वह नवंबर से मार्च में लगाते हैं और दूसरी पारी में मार्च से अक्टूबर में इन फूलों की खेती करते हैं। आइये, जानते हैं इन्हें कितनी कमाई हो रही है और निवेश कितना करें रहे हैं।

फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत

कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा

गेंदा के इस वैरायटी की खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें वह प्रति एकड़ 2 से 2.50 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। जिसमें उन्हें निवेश 20 से 25000 रुपए ही आता है। यानी की बहुत कम निवेश में ज्यादा मुनाफा उनको हो रहा है। जिसमें वह 70 से 80 रुपए प्रति किलो में जाफरी गेंदा के फूल को बेंच रहे हैं। उन्हें गेंदे के फूल की खेती से इसलिए कमाई हो रही है क्योंकि इस फूल की बहुत ज्यादा मांग है। हर कोई इस फूल को जानता है। यह देखने में भी सुंदर लगते हैं। हमारे देश में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं पूजा-पाठ, शादी-ब्याह सब में इस फूल की मांग रहती है.

यह भी पढ़े- सरसों की फसल को रोग और कीटो से बचाएं, डालें यह दवा, बढ़ेगी पैदावार, जानें कौन-सी दवा कितनी मात्रा में डालें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now