Brain Teaser : इस नंबर वाली puzzle ने ट्विटर यूज़र्स का भी घुमा दिया दिमाग, क्या आप दे सकते है IAS अधिकारी द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर का उत्तर? सोशल मीडिया की दुनिया में कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है जिन्हें देख आपका भी सर चकरा जायेगा। आज हम भी आपके लिए ऐसी नंबर वाली puzzle लेकर आये है जिसे एक IAS अधिकारी ने हाल ही में अपने ट्विटर आकउंट पर शेयर किया है जिसका जवाब देने में 99% लोग हार मान चुके है।
यह भी पढ़ें क्या आपकी नज़रे भी है चील जैसी तेज तो सिर्फ 5 सेकंड में 78 में छुपा 87 ढूंढ निकालिये
मास्टरमइंड भी हुए फेल
इस नंबर वाले puzzle को सुलझाने में बड़े बड़े मास्टरमाइंड भी नाकाम कोशिश कर हार मान चुके है। इसे सुलझाना बहुत ही मुश्किल टास्क है इसमें आपको कई बार नम्बरों की गुत्थी में फसाया जायेगा जिससे आप इसे आसनी से सॉल्व नहीं कर पयेगे। इस नंबर वाले puzzle को आज तक कोई भी हल नहीं कर पाया है।
इस पोस्ट पर मिले है हजारों व्यूज
इस puzzle को IAS अधिकारी अवनीश शरण माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर 12 सितंबर को पोस्ट किया है जिसके बाद इस puzzle को हल करने के लिए लोग कई तरीके अपना रहे है कुछ लोगों ने कहा कि इसका जवाब 1 होगा, तो कुछ ने 25 बताया अधिकतर यूजरों का जवाब इन्हीं दोनों नंबरों में से एक है। इसके बावजूद भी लोगो को इसका सही उत्तर नहीं पता लग पा रहा है। इस पोस्ट पर अभी तक 60 हजार से अधिक व्यूज और कई लाइक्स मिल चुके हैं ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।