फ्री में खेतों में होगा बोर, सरकार की इस योजना के लिए करें आवेदन, जानिये 100% सब्सिडी वाली इस योजना का नाम। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी। मुफ्त में खेतों में पानी के लिए बोर कराने का मिला मौका। आइये, जानें क्या है योजना।
फ्री में खेतों में होगा बोर
खेती किसानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाये चला रही है। ताकि खेती के बोझ को कम किया जा सके। इसी कड़ी में सरकार द्वारा सिंचाई में उनकी मदद की जा रही है। जिसमें खेतों में बोर करने के लिए उन्हें 90 से 100% तक के सब्सिडी जा रही है। आज हम 100% के सब्सिडी की एक ऐसी योजना के बारे में जानेंगे जिससे आपके खेत में मुफ्त में बोरिंग हो जाएगा। आईए, जानते हैं इस योजना का नाम आवेदन के प्रक्रिया और पात्रता।
सरकार की इस योजना के लिए करें आवेदन
हम जिस योजना की बात कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसके लिए आपको सिंचाई विभाग से संपर्क करना होगा। इसके बाद आपके खेत में फ्री में बोरिंग लगाया जाएगा। बता दे कि इस योजना के माध्यम से 70 मीटर की गहराई का अगर बोर करवाते हैं तो प्रति मीटर के हिसाब से 328 रुपए की दर से यानी की ₹15000 तक की सब्सिडी मिलेगी। वहीं 100 मीटर की गहराई के लिए 597 रु की दर से ₹35000 तक की सब्सिडी जाएगी। इस तरह इस योजना का लाभ उठाकर अच्छा खासा आपको फायदा हो सकता है। आईए, जानते हैं इस योजना की पात्रता क्या है।
किन किसानों को मिलेगा लाभ/ पात्रता
इस फ्री बोरिंग योजना की पात्रता की बात की जाए तो योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, के साथ-साथ लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता सरकार दे रही है। लेकिन वह किसान जो राज्य के मूल निवासी है और उनके नाम से कम से कम 40 डिसमिल तक की जमीन है। साथ ही किसान के खेत की गहराई 70 से 100 मीटर के बीच है और किसान इससे पहले किसी फ्री बोरिंग योजना का लाभ नहीं उठाया है, तो फिर राज्य के लघु सिंचाई विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://minorirrigationup.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिससे उन्हें 15 दिन के भीतर ही इस योजना के तहत लाभ की स्वीकृति मिल जाएगी।
यह भी पढ़े- फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत