Bollywood news: अगले साल स्टार्ट होने वाली ब्रह्मास्त्र 2 की शूटिंग नजर आएँगी दीपिका, मेकर्स ने किया ये खुलासा हम आपको बता दे की लेखक और निर्देशक अयान मुखर्जी अगले साल की शुरुआत में इस शानदार फिल्म पर काम शुरू करने सकते हैं। लेकिन अभी तक कलाकारों का चुनाव नहीं हुआ। फिलहाल में अयान अपनी जासूसी थ्रिलर वार 2 पर भी काम कर रहे हैं। जिसमें रितिक रोशन कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर हैं।

यह भी पढ़े
जासूसी थ्रिलर वार 2 पर चल रहा है काम
आपको बता दे की अब ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट की तैयारी अगले साल से प्रारंभ होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक लेखक-निर्देशक अयान मुखर्जी अगले साल की शुरुआत ही में अपनी इस शानदार फिल्म की पटकथा पर काम स्टार्ट करने की योजना बन रही हैं। लेकिन अभी तक स्टार कास्टिंग नहीं हुई है। हालही में कयास कि दीपिका पादुकोण एहम रोल में नजर आएँगी, और देव का रोल रणवीर सिंह को आफर किया गया है।

फिल्म की स्टोरी होगी अलग
हम आपको बता दे की अयान अभी वार 2 में बीजी चल रहे हैं। जिसकी शूटिंग मुंबई में ही हो रही है। अयान चाहते हैं कि ब्रह्मास्त्र 2 की स्क्रिप्टिंग भी साथ ही हो जाये। निर्देशक एक दुख भरी प्रेम कहानी सोच रहे हैं। कहानी के केंद्र में देव और अमृता की प्रेम कहानी रहेगी और उनके विचारों में मतभेद रहेगा और उनकी लड़ाई होगी। जो फिल्म को समाप्त करता है।
यह भी पढ़े