बूझो तो जाने- गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर

बूझो तो जाने- गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर

1-कोई कहे मुझको आंसू, कोई कहे मुझको मोती। सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती।

उत्तर-ओस

बूझो तो जाने- गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर

यह भी पढ़े Funny Jokes: टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं  सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना, बच्चे का जवाब सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेगे लोटपोट

2-गागर में जैसे सागर, वैसे मैं मटके के अंदर। जटा जूट और बेढंगा, ऊपर काला अंदर गोरा। पानी हूं मीठा ठंडा, रहता हूं लम्बे पेड़ों पर।

उत्तर-नारियल

3-शर्ट, कोट, कुर्ता, कमीज सब मुझसे शोभा पाते। ना हूं मैं तो तन पर कपड़े धारण न कर पाते।

उत्तर-बटन

4 -लाल-लाल आँखे,लम्बे-लम्बे कान,रुई का फुहासा,बोलो क्या है उसका नाम?

उत्तर- खरगोश

5-अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी।

उत्तर-दीया

6- लाल डिब्बे में हैं पीले खाने, खानों में है लाल-लाल मोती के दाने।

उत्तर-अनार

यह भी पढ़े पहेली-काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now