BMW X5 Facelift ने करी Audi की हवा टाइट, धाकड़ लुक और स्मार्ट फीचर्स देख टिकी की टिकी रह जाएगी आपकी आँखे..

BMW X5 Facelift ने करी Audi की हवा टाइट, धाकड़ लुक और स्मार्ट फीचर्स देख टिकी की टिकी रह जाएगी आपकी आँखे.. आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।

BMW X5 Facelift

हाल ही में Audi के फीचर्स को मात देने के लिए BMW X5 Facelift मार्केट में धूम मचा रखा है इसके लुक को देख लोग इसकी ओर आकर्षित हुए जा रहे है, लोग इसके फीचर्स जानकार इसके पागल हुए जा रहे है और इसकी काफी तेजी से डिमांड कर रहे है।

BMW X5 Facelift फीचर्स

X5 फेसलिफ्ट के अंदर सबसे बड़ा बदलाव नया ट्विन-स्क्रीन पैनल है जिसमें 14.9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। ड्राइव सेलेक्ट मोड में अब एक ग्लास टॉगल स्विच मिलता है, जिसे हाल ही में कई बीएमडब्ल्यू मॉडलों पर देखा गया है। X5 फेसलिफ्ट में हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले (एम स्पोर्ट ट्रिम्स पर) और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं. एक्सलाइन ट्रिम्स में हीटिंग फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें मिलती हैं, जबकि एम स्पोर्ट ट्रिम्स में वेंटिलेशन के साथ आरामदायक सीटें मिलती हैं।

BMW X5 Facelift

यह भी पढ़ें दिल खुश कर देने वाले एडवांस फीचर्स के साथ Vivo X Fold 3 Pro ने मारी दमदार एंट्री, धांसू कैमरे से कर रहा है पापा की परियों को मदहोश

बीएमडब्ल्यू ड्राइवर असिस्टेंस प्रोग्राम भी प्रदान कर रहा है जिसमें क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरे के साथ पार्किंग असिस्टेंस, रिवर्स असिस्टेंस, स्मार्टफोन के माध्यम से रिमोट पार्किंग और ड्राइव रिकॉर्डिंग शामिल है. अन्य सुरक्षा सुविधाओं में छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई फीचर्स शामिल हैं।

BMW X5 Facelift इंजन

X5 फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है और दोनों में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है. xDrive 40i वर्जन में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन मिलता है जो 381hp की पॉवर और 520Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि xDrive 30d वर्जन में 3.0-लीटर, स्ट्रेट-सिक्स डीजल इंजन मिलता है, जो 286hp की पॉवर और 650Nm का टॉर्क पैदा करता है।

BMW X5 Facelift कीमत

BMW X5 Facelift मार्केट में खास कीमत पर उपलब्ध है लोग इसे खरीदने के लिए तरह तरह के प्लान बना रहे है इसकी कीमत की बात करे तो इसकी की कीमत 93.90 लाख है, साथ ही आप इसे कई बैंक ऑफर्स और EMI पर भी खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें Yakuza electric scooter ने करी Ola की छुट्टी, धमाका करने वाले धमाकेदार फीचर्स से बन रही हो लोगों की पहेली पसंद..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now