Blanket Cleaning : भारी भरकम कंबल को घर में आसानी से साफ करने का यह आसान तरीका बेहद फायदेमंद, जानिए पूरी प्रोसेस

Blanket Cleaning : भारी भरकम कंबल को घर में आसानी से साफ करने का यह आसान तरीका बेहद फायदेमंद, जानिए पूरी प्रोसेस सर्दियों का मौसम आ गया है और भारी-भारी कंबलों को निकालने का समय भी आ चूका है साल भर में सिर्फ ठंड में ही कंबलों का ज्यादा इस्तेमाल होता है पुरे साल तो रखे रहते है और जब निकालों तो गंदी स्मेल आने लगती है और अगर पानी से धोने बेठों तो कंबल के वजन के कारण उठाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन इन आसान तरीको को इस्तेमाल करेंगे तो बिलकुल परेशानी नहीं होगी और कंबल एकदम साफ हो जायेंगे।

Blanket Cleaning : भारी भरकम कंबल को घर में आसानी से साफ करने का यह आसान तरीका बेहद फायदेमंद, जानिए पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़े सिर्फ भारत में पाया जाता है यह पौधा, इसकी चमत्कारी जड़ों में है कई बड़ी-बड़ी बिमारियों का शानदार इलाज, जानिए कौन-सा पौधा है

कंबल साफ करने का आसान तरीका

रजाई कंबल को साफ करने के लिए बेस्ट तरीका होता है की रजाई पर थोड़ा सा बेकिंग सौदे का छिड़काव कर के थोड़ी देर छोड़ दे जिससे बदबू को शोषित करने में मदद हो और कुछ समय बाद वैक्यूम करें। ऐसा करने से कंबल और रजाई दोनों में से बदबू निकल जाती है और कंबल साफ हो जाता है।

Blanket Cleaning : भारी भरकम कंबल को घर में आसानी से साफ करने का यह आसान तरीका बेहद फायदेमंद, जानिए पूरी प्रोसेस

कार्पेट क्लीनर से कंबल की सफाई

अगर पानी से कंबल रजाई को धोने में परेशानी होती है तो कार्पेट क्लीनर को भी इस्तेमाल कर के कंबल और रजाई की सफाई कर सकते है जिससे गंदी धूल और गंदी स्मेल दोनों साफ हो जाती है और बहुत आसान तरीका भी होता है। इस तरीके को इस्तेमाल करने से मेहनत भी बच जाती है और गिला कंबल रजाई सुखाने की झंझट भी नहीं होती।

यह भी पढ़े पनीर के फूल में कैंसर जैसी खतरनाक बिमारियों का रामबाण इलाज इसके पोषक तत्वों में अच्छी सेहत का खजाना, जानिए अनगिनत फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now