काली पड़ी चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ होंगे 2 मिनट में, इस छोटी-सी ट्रिक के इस्तेमाल से दिखने लगेंगे चमचमाते नये जैसे

काली पड़ी चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ होंगे 2 मिनट में, इस छोटी-सी ट्रिक के इस्तेमाल से दिखने लगेंगे चमचमाते नये जैसे आज हम आपको बताएंगे ऐसी आसान ट्रिक जिससे आपकी काली पड़ी चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ होंगे बस 2 मिनट में।

टूथपेस्ट से ऐसे करें सफाई

  • चांदी को घिस-घिस कर साफ़ करने से उसकी चमक तो कम होती ही है साथ ही चांदी भी घिसती जाती है इसलिए आप उस पर टूथपेस्ट लगाएं।
  • इसके बाद इसे साफ करने के लिए पुराना टूथब्रश लें और चांदी को हल्के हाथ से घिसें।
  • कुछ ही देर में चांदी चमकती हुई नजर आएगी और इस काम में आपको मेहनत भी नहीं लगेगी।
काली पड़ी चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ होंगे 2 मिनट में, इस छोटी-सी ट्रिक के इस्तेमाल से दिखने लगेंगे चमचमाते नये जैसे

यह भी पढ़ें VIDEO: सिर्फ एक नजर हटते ही उबल जाता है दूध? तो आज ही आजमाएं ये शानदार ट्रिक, एक बूंद भी ही गिरेगी बाहर

कोका-कोला करेगा कमाल का असर

  • चांदी को आप कोकाकोला में डालकर 5 मिनट तक भिगो रखें इसका सोडा बहुत ही अच्छी तरह असर दिखाता है।
  • उसके बाद चांदी को गुनगुने पानी में थोड़ी देर डालें और धोकर कपड़े से पोंछ लें।
  • इससे आपकी चांदी नयी जैसी दिखने लग जाएगी।

बेकिंग सोडा भी करता है शानदार काम

  • चांदी को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसको पानी मिलाकर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • अब आप चांदी को इस पेस्ट से अच्छे से पैक करें और 2 मिनट तक रखें।
  • फिर पानी से धोकर कपड़े से साफ करें, चांदी की चमक वापस नयी जैसी आएगी।
काली पड़ी चांदी की अंगूठी और बिछिया साफ होंगे 2 मिनट में, इस छोटी-सी ट्रिक के इस्तेमाल से दिखने लगेंगे चमचमाते नये जैसे

हैंड सेनेटाइजर से भी आसानी से चमकेगी अंगूठी और बिछिया

  • इसके लिए आप सबसे पहले हैंड सेनेटाइजर में थोड़ी सी मात्रा में पानी डालें ध्यान रहे की आपको प्योर सेनेटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना है।
  • उसके बाद इसमें चांदी की पायल को डालें और 2 मिनट के लिए भिगोकर रखें।
  • उसके बाद ब्रश की मदद से हल्के हाथ से साफ करें।

यह भी पढ़ें गुड़हल के पौधे को हरा-भरा घना बना देगी ये 2 रुपए की चीज, फूलों से लद जायेगा आपका पौधा, Video में देखिये कैसे होगा ये कारगर उपाय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now