बिना रुके हवा की तरह टोल प्लाजा से निकलेंगे कार वाले, बिना बैरियर होगा काम, जानिए नई सरकार का नया प्लान। जिससे टोल प्लाजा पर नहीं रुकना पड़ेगा।
टोल प्लाजा पर नहीं पड़ेगा रुकना
अगर आप कार या फिर किसी बड़ी गाड़ी में सफर करते हैं और टोल प्लाजा पर आपको ज्यादा समय लग जाता है तो अब ऐसा नहीं होगा। नई मोदी सरकार का नया प्लान आ रहा है। जिसमें बिना टोल प्लाजा में रुके ही टोल कट जाएगा। आपको टोल देने के लिए वहां रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। चलिए जानते हैं यह कौन-सा सिस्टम आने वाला है। जिसमें कार हवा की तरह निकल जाएगी टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।
हवा की तरह टोल प्लाजा से निकलेंगे कार वाले
टोल का नया सिस्टम आने वाला है। जिसमें सड़क पर किसी तरह का बेरियर नहीं लगाया जाएगा। आप हवा की तरह ही गाड़ी निकाल पाएंगे। वहां रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि टोल कलेक्शन करने की बेहतरीन तकनीक लाने वाली है। जिसके लिए NHAI कंपनियों से एक्सप्रेशन आप इंट्रेस्ट भी मांग रही है। इस तरह वह इलेक्ट्रॉनिक टोल वसूली सिस्टम बनाने जा रहे हैं। बता दे कि यह ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम पर आधारित रहेगा। तो चलिए जानते हैं क्या फास्टैग सिस्टम खत्म हो जाएगा ?
क्या बंद हो जाएगा फास्टैग सिस्टम ?
अभी फास्टैग सिस्टम से टोल लिया जा रहा है। लेकिन जल्द ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम आने वाला है, तो सवाल यह उठता है कि क्या फास्टैग सिस्टम खत्म हो जाएगा ? तो ऐसा नहीं है। कुछ समय तक फास्टैग और GNSS दोनों सिस्टम साथ में काम करेंगे।
जिसमें आपको बता दे की दोनों लेन बनाई जाएँगी। जिसमें GNSS गाड़ियां अपने लेने में से निकालेंगी। जहां पर उन्हें रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन जिन गाड़ियों में यह सिस्टम नहीं होगा वह फास्टैग लें से ही गुजरेंगी। इस तरह जब तक नया सिस्टम पूरी तरह से नहीं आ जाता तब तक पुराना सिस्टम भी साथ में चलेगा।