बिना गैस के बनेगा खाना बिजली की भी होगी बचत अब आ गया है सोलर स्टोव, आज ही घर लाइए कही हो न जाये देर जैसा की कई ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और लड़कियों को चूल्हे में खाना बनना पड़ता है फिर चाहे गर्मी हो या बरसात लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि गैस सिलेंडर खाली होने पर भरवाना भी पड़ता है तो अब आपकी टेंशन हुए खत्म क्योकिं हम लेकर आये है ये सोलर चूल्हा।
गैस सिलेंडर भरवाने की टेंशन हुई खत्म
आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा स्टोव जिसमे न ही आपको गैस सिलेंडर की जरुरत पड़ेगी और न ही बिजली की, क्योकिं ये सोलर स्टोव है जो की धुप से चलता है. हम आपको बता दे की पछले साल सरकार की तरफ से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सौर ऊर्जा से चरने वाला चूल्हा लॉन्च किया है। ये चूल्हा पहले सूर्य की किरणों से चार्ज होता है और फिर आप इस सोलर चूल्हे पर अपना मनपसंदीदा खाना बना सकते हैं। इसका नाम नूतन चूल्हा रखा गया। जिसे आप घर के अंदर रखकर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करता है काम और क्या है इसकी कीमत
हम आपको बता दे की इस सोलर स्टोव पर एक केबल होती है और ये केबल छत पर लगे सोलर प्लेट से जुड़ी हुई होती है। फिर जब सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है,तो वो केबल के जरिए स्टोव तक पहुंचती है। जिससे की इसमें खाना सके हैं। इस चूल्हे की कीमत 15 से 30 हजार रुपये के तक है। बाद में इसमें आपको सरकार सब्सिडी भी दे सकती है, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो सकती हैं।