Bill Reduce Tips: अब दिन-रात फुल AC चलाने पर भी बहुत कम आएगा बिजली बिल, अपनाएं ये शानदार टिप्स और पूरी गर्मी उठाइये AC का आनंद आइये आपको बताते हैं कुछ शानदार टिप्स।
गर्मी में भी होगी बिजली की बचत
गर्मी के दिनों में लोग अपने बिजली बिल के ज्यादा आने से हमेशा ही बहुत परेशान रहते हैं। बिजली बिल ज्यादा होने से उनकी टेंशन हमेशा ही बढ़ी रहती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जिस कारण लोग AC चलाना ही बंद कर देते हैं। गर्मी के दिनों में कूलर पंखे और AC चलना तो आम बात है, लेकिन वहीं कई बार AC चलाने के कारण बिजली बिल ज्यादा आने की समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे लोग अपने AC को चलना ही बंद कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी शानदार ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप दिन-रात फुल AC भी चला सकेंगे और आपका बिजली बिल भी कम आएगा। आइये जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप बचा सकते हैं अपना बिजली का बिल और चला सकते हैं फुल AC।
अपनाएं ये शानदार टिप्स-
- अपना बिजली बिल बचाने के लिए सबसे पहले आप यह ध्यान रखें कि AC का तापमान थोड़ा कम ही रखें। जब आप AC का तापमान कम रखते हैं तो आपका कमरा जल्दी ही ठंडा हो जाता है और ऐसा करने से आपके बिजली बिल की भी बचत होती है।
- आपको हमेशा ही अपने AC का तापमान 24 डिग्री पर सेट करके रखना चाहिए, जिससे आपका बिजली बिल हमेशा ही कम आएगा।
- AC में बिजली का उपयोग 6% तक बढ़ जाता है। इसलिए अपने AC के बिजली बिल को बचाने के लिए इसके सही तापमान को सेट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि हम बहुत AC चलाने के बाद भी अपने कमरे को ठंडा नहीं कर पाते। इसका सबसे बड़ा कारण है AC का फिल्टर और उसकी सर्विसिंग की समस्या।
- यदि आपके AC के अंदर बहुत ही ज्यादा धूल जमी हुई है तो इससे आपके फिल्टर से हवा बाहर नहीं आ पाती और कई बार यह फिल्टर हमारे AC में गर्मी का भी कारण हो जाते हैं। इसीलिए आप ध्यान रखें कि हमेशा ही अपने AC फिल्टर की सर्विस करवाते रहें। इससे आपको कभी भी AC में ठंडी हवा की समस्या नहीं रहेगी।
AC के साथ पंखा चलाकर भी कर सकेंगे रूम को ठंडा
AC के साथ पंखा चलाकर भी आप अपने कमरे को बहुत ही ज्यादा कम समय में ठंडा कर सकते हैं। इससे आपका AC भी बहुत कम समय के लिए चलेगा और आपका कमरा भी बहुत ही ज्यादा ठंडा हो जाएगा। जिससे आपको दिन भर ठंडी हवा का भी एहसास होगा और आपका बिजली बिल भी कम हो जाएगा। इसके अलावा आप अपने AC में टाइमर का उपयोग भी कर सकते हैं, जिससे एक निश्चित समय के बाद आपका AC खुद ही बंद हो जाएगा और आपके कमरे को ठंडा कर देगा। इसके माध्यम से आप अपनी बिजली आसानी से बचा सकते हैं।