एवरेस्ट फिश करी मसाले पर उठी ऊगली, यहाँ के बाजार से मंगाए गए सारे मसाले वापस, जानें क्या है इसकी वजह

एवरेस्ट फिश करी मसाले पर उठी ऊगली, यहाँ के बाजार से मंगाए गए सारे मसाले वापस, जानें क्या है इसकी वजह। हाल ही में नेस्ले जो कि बच्चों के खाने की चीज बनाता है उस पर सवाल खड़े हुए थे। इसी कड़ी में अब एवरेस्ट के फिश मसाला की चर्चा हो रही है। चलिए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

एवरेस्ट फिश करी मसाले पर उठी ऊगली

मसाले में एवरेस्ट का मसाला ज्यादातर लोगों की जुबान पर रहता है। वहीं इसका टेस्ट भी ज्यादा लोगों को पसंद है। इससे खाना बनाना आसान होता है। लेकिन आपको बता दे की एवरेस्ट मसाले को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि सिंगापुर खाद्य एजेंसी द्वारा एवरेस्ट के फिश करी मसाले को मार्केट से वापस लेने के आदेश दिए गए हैं। जिस पर एक आरोप लगाया जा रहा है, और उस आरोप के मुताबिक कंपनी को बाजार से सारे मसाले वापस लेने हैं, तो चलिए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है। ऐसा क्या है एवरेस्ट के फिश करी मसाले में।

एवरेस्ट फिश करी मसाले पर उठी ऊगली, यहाँ के बाजार से मंगाए गए सारे मसाले वापस, जानें क्या है इसकी वजह

यह भी पढ़े- Vastu Tips for Money: घर में ये 3 चीजे रखने से होती है धन वर्षा, क्या आपके घर में है ये चीजे जो बनाती है अमीर

एवरेस्ट के फिश करी मसाले में पेस्टिसाइड

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की एवरेस्ट के फिश करी मसाले में पेस्टिसाइड मतलब की कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड ज्यादा पाया गया है। जिसके कारण यह लगातार खाने से शरीर में गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जिसकी वजह से बीते 18 अप्रैल को सिंगापुर खाद्य एजेंसी द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया और एवरेस्ट कंपनी को फिश करी मसाले बाजार से वापस लेने के निर्देश दिए गए। चलिए जानते हैं जिन लोगों ने इस मसाले को खरीद लिया है उनके लिए क्या सूचना जारी की गई है।

जिन्होंने खरीद लिया है वह क्या करें

एवरेस्ट का मसाला ज्यादातर लोगों को पसंद है। इसलिए बहुत सारे लोगों के घर में यह पहले से पड़ा होगा। इसके बारे में सोचते हुए खाद्य एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनका कहना है कि जिन ग्राहकों ने इस मसाले को पहले से खरीद लिया है तो वह इसका इस्तेमाल ना करें। इससे स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, और अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। इस तरह एवरेस्ट के फिश करी मसले पर एक तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं। लेकिन इसके बारे में अभी एवरेस्ट के तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल रही है। इससे पहले नेस्ले के प्रोडक्ट पर भी सवाल खड़े हुए थे।

यह भी पढ़े- ध्यान दें! अगर घर में छोटे बच्चे खा रहे हैं सेरेलैक, नेस्ले के प्रोडक्ट्स तो पढ़ें ये खबर, बच्चो की सेहत से ना हो जाए खिलवाड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now