2000 रुपए के नोट बैन के बाद आयी बड़ी खबर अब RBI करेगी 1000 रुपए का नोट जारी ? जैसे ही 2000 के नोट को बैन किया वैसे ही मीडिया पर वायरल होने लगा की 1000 रुपए का नोट सरकार जारी करने वाली है लेकिन ये कितना सच है ये तो बाद में ही पता चलेगा। हाल ही में सरकार ने ऐसा कुछ भी आदेश नहीं दिया है।

बैन हो चुका है 2000 रुपए का नोट
बाजार में 2000 के नोट बीच में कहीं भी नजर नहीं आ रहे थे। लेकिन जैसे ही इस नोट को बैन किया गया वैसे ही बाजार में 2000 के नोटों का अंबार लग गया। कई जाली नोट भी इस बीच बरामद हुए। सरकार ने 30 सितम्बर 2023 तक 2000 रुपए के नोट को बदली करवाने का आदेश दिया है। इसके बाद कोई भी नोट जमा नहीं किया जायेगा।

क्या 1000 रुपए का नोट आएगा बाजार में
हाल में ऐसी कोई भी खबर सरकार ने नहीं दी है की 1000 का नोट कब जारी किया जायेगा सोशल मीडिया पर ऐसे ही 1000 के नोट की फेक फोटो वायरल की जा रही है। आप भी ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। जिससे की लोगो में और गलत अफवाहें न पहुंचे। सरकार ऐसी कोई भी खबर जब देगी तो आप उसे RBI की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें DAP और UREA के दाम फिर हुए डाउन, देखिये अब क्या है इनका नया रेट