बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द

बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द

बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द। राशन कार्ड धारको के लिए बढ़ी खबर। शासन द्वारा 80,000 राशन कार्ड किये जा चुके रद्द। जाने इसके पीछे की वजह है।

सरकार इन धारक के कार्ड कर रही रद्द

राशन कार्ड का इस्तेमाल करके लोग मुफ्त में राशन के साथ-साथ कई सुविधाओं का लाभ उठाते है। इसी राशन कार्ड से सम्बंधित यह सूचना मिली है कि हाल ही में सरकार द्वारा 80 हजार राशन कार्ड रद्द किया गया है। बता दे कि सरकार उन राशन कार्ड को रद्द कर रही है जिनका उपयोग हितग्राही ने बीते 6 माह से नहीं किया है। मतलब की जिन राशन कार्ड से पिछले 6 महीने से राशन नहीं लिया गया है उन राशन कार्ड को सरकार रद्द कर रही है। बता दे कि यह राशन कार्ड रद्द ‘गोवा राज्य सरकार’ कर रही है। आइये जानते है इसके बारें में विस्तार से।

बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द
बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द

यह भी पढ़े पेट्रोल 18 रु और डीजल 11 रु होगा सस्ता ! जानिये आम जनता को राहत देने के लिए क्या है सरकार की योजना

गोवा सरकार ने रद्द किये राशन कार्ड

गोवा राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। जिसमे जिन हितग्राहियों ने पिछले 6 महीने यानी की अगस्‍त 2022 से जनवरी 2023 तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है, तो उनका राशन कार्ड सरकार रद्द कर रही है। बता दे कि गोवा राज्‍य में राशन कार्ड धारको की संख्या लगभग 13.32 लाख तक है, जिनमे से 80 हजार ऐसे हितग्राही पाएं गए जो राशन कार्ड का उपयोग बहुत समय से नहीं कर रहे थे। इस संबंध में इस विभाग के अधिकारी का क्या कहना है आइये जानते है उसके बारें में।

बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द
बड़ी खबर ! 80 हजार राशन कार्ड हुए रद्द, जानें लोगो की किस गलती से सरकार कर रही राशन कार्ड रद्द

गोवा में राशन कार्ड के इतने अधिक मात्रा में रद्द होने के बारें में बताते हुए रक्षा स‍िव‍िल सप्‍लाइज एंड कंज्‍यूमर अफेयर के डायरेक्‍टर गोपाल पारसेकर का कहना है कि राशन कार्ड से राशन ना लेने वाले कार्ड धारकों का कार्ड रद्द किया गया है। इसके आलावा व‍िभाग की ओर से अभी भी जांच की जा रही है क‍ि आखिर इतनी बड़ी संख्‍या में राशन कार्डधारकों ने राशन लिया क्यों नहीं। इस तरह से आप चाहे जिस राज्य के हो अगर आपके पास राशन कार्ड है तो उसका इस्तेमाल करें नहीं तो वो रद्द हो सकता है। वहीं अगर आपको इसकी आवश्यकता नहीं है तो एक अर्जी देकर खुद भी रद्द करवा सकते है।

यह भी पढ़े किसानो के खाते में प्रतिमाह 3000 रु की आएगी पेंशन ! जानिए कैसे किसानो को होगा पीएम मानधन योजना का लाभ

You may have missed