Big Boss OTT 3 से बाहर आते ही पायल मलिक ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल किया बड़ा खुलासा, देखें Video

बिग बॉस के घर से बाहर आते हैं पायल मलिक ने शिवानी कुमारी की खोल दी सारी पोल किया बड़ा खुलासा जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे हैरान तो आइये देखते है इस वीडियो में।

अरमान के घर में शिवानी के साथ हुआ था ऐसा बर्ताव

शिवानी कुमारी ने खुलासा किया था कि जब वह अरमान मलिक के घर गई थी तो उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ था उन्होंने दावा किया कि वह गांव से है इसलिए उन्होंने ऐसा नहीं किया। शो से पहले शिवानी अरमान मलिक के घर गई हुई थी उन्होंने बताया कि जब वह घर गई थी तो उनके साथ क्या शोक हुआ इस शिवानी ने कहा कि, ‘यह जो सोचते हैं ना मेरे बारे में, हम छोटे गांव से हैं, कुछ भी नहीं मेरे घर में. जब गए ना इसके घर पर तब भाभी ऐसे कह रही थी, ‘खाना डाल दे इसको, ‘मतलब गए हैं तुम्हारे घर में तो ऐसे व्यवहार करोगे.’

Big Boss OTT 3 से बहार आते ही पायल मलिक ने खोल दी शिवानी कुमारी की पोल किया बड़ा खुलासा, देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: मैथ्स के टीचर ने डांस कर सिखाया बच्चों को Math Symbols, जोड़, घटाना, गुणा, भाग के दिखाए ऐसे स्टेप्स बच्चे हो गए दीवाने, सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल

पायल मलिक ने वीडियो दाल दिया जवाब

इसका जवाब देते हुए पायल मलिक में एक वीडियो शेयर किया जिसमें पायल बोल रही है कि ‘पहले यह वाला देखें’ इस वीडियो में शिवानी कहती दिखाई दे रही है कि-‘जब हम उनके घर गए थे तो भाभी ने कहा इसको खाना डाल दो. इसका मतलब हम तुम्हारे घर गए हैं तो ऐसा बर्ताव करोगे’. ,इसके बाद पायल शिवानी का ही एक ब्लॉक दिखती है जिसमें देखा जा सकता है की पायल की बहन शिवानी के लिए पराठा लेकर आती हैं और शिवानी उसे खूब खुश होकर खाती है’.

‘ये सोचती है कि लोग अंधे है…’

इसके बाद पायल मलिक में एक और ब्लॉक शेयर किया जिसमें पायल और कृतिका शिवानी को गाली लगाती हुई दिखाई देती है और उसमें अच्छे से बात कर रही होती है शिवानी ब्लॉक में बोलते हैं कि ‘भाई मुझे दोनों भाभियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा’, शिवानी का झूठा देखते हुए पायल वीडियो में ताली बजाते हैं और कहते हैं कि. वह शिवानी यह देखो कितना गिर सकती है. यह सोचती है कि लोग अंधे हैं उन्हें कुछ नहीं पता साथ ही वीडियो शेयर करते हुए पायल मलिक ने कैप्शन में लिखा कि ‘यह है शिवानी की सच्चाई’.

देखें Video

यह भी पढ़े Viral video: कपल ने अपनी Engagement पर किया शानदार डांस, लूट लिया लोगों का प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now