Big Boss OTT से बहार आने के बाद अब Payal Malik लेंगी Armaan Malik से तलाक किया बड़ा खुलासा बोली- ‘वह कृतिका के साथ रहे’

हाल ही में यूट्यूब अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों सॉन्ग बिग बॉस ओट में गए हैं तभी तीनों को ट्रोल किया जा रहा है बिग बॉस से निकलने के बाद पायल मलिक ट्रेलर्स को खूब जवाब दे रही है हाल ही में पायल मलिक ने तलाक को लेकर किया है बड़ा खुलासा जिसे आप भी हैरान हो जाएंगे लिए जानते हैं इस खुलासे के बारे में।

रियलिटी शो बिग बॉस ओट 3 में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मालिक और कृतिका मलिक संग एंट्री ली थी शो में आने के बाद से ही यह तीनों बहु विवाह के लिए ट्रॉल हो रहे हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक को बिग बॉस से खूब सिंपैथी मिली लेकिन शो से निकलने के बाद उन्होंने रोलिंग का सामना भी करना पड़ा लोग इस बात के लिए पायल को ट्रोल कर रहे हैं कि वह अरमान को क्यों नहीं छोड़ रही है। लगातार ट्रोल होने के कारण पायल ने कहा कि वह अब अरमान मलिक से तलाक लेने का फैसला ले रही है आईए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है।

Big Boss OTT से बहार आने के बाद अब Payal Malik लेंगी Armaan Malik से तलाक किया बड़ा खुलासा बोली- ‘वह कृतिका के साथ रहे’

यह भी पढ़े डेटिंग खबरों के बीच अब Ridhima Pandit ने Shubhman Gill को लेकर बयान किया अपना हाले दिल बोलीं- ‘हम दोनों के बीच…

Payal Malik लेंगी Armaan Malik से तलाक

दिन शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर किए गए एक ब्लॉग में पायल ने ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया पायल ने कहा कि बात सिर्फ उनकी होती तो ठीक रहता है लेकिन अब नफरत का साया उनके बच्चों पर पढ़ रहा है इसकी वजह से उन्हें अलग होने का मन बना लिया है पायल ने इस ब्लॉग में कहा कि मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं, अब तक यह है मेरे बारे में था, तब तक ठीक था, लेकिन अब यह मेरे बच्चों के बारे में है यह बहुत चौंकाने वाला और घिनौना है। मैंने इसी कारण से अरमान से अलग होने का फैसला लिया है। अब वह कृतिका के साथ रह सकता है और मैं अपने बच्चों की देखभाल कर लूंगी।

Armaan हो जायेंगे बच्चों से अलग

आगे पायल मलिक ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों संग अलग हो जाएंगे और कृतिका अरमान और अपने बच्चों संग रह सकती हैं यूट्यूब पर ने कहा- ”मुझे पता है कि गोलू जैद के बिना नहीं रहेगी, इसलिए शायद वह उसे अपने पास रख लें और मैं अपने तीनों बच्चों संग चली जाऊं। लोग उसकी एक से ज्यादा शादी से खुश नहीं है. वह बेहद नफरत नहीं कर सकते। ये सब मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है। या तो हम तीनों अलग हो जाएं या हम में से दो अलग हो जाएं या फिर मैं चली जाऊं। अब यही हो सकता है”

Big Boss OTT से बहार आने के बाद अब Payal Malik लेंगी Armaan Malik से तलाक किया बड़ा खुलासा बोली- ‘वह कृतिका के साथ रहे’

पायल ने आगे कहा कि- अरमान और कृतिका को पता नहीं कि बाहर क्या हो रहा है उन्होंने अपनी जिंदगी मे कभी इतनी नफरत और गालियां नहीं खाई होगी। उन्होंने कहा कि तलाक लेने का उनका फैसला पक्का है और वह अपने बच्चों को इस स्थिति में नहीं रख सकती हैं उनके बच्चों पर इन सब का गलत असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़े Malaika Arora और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस कर रही है इस एक्टर को को डेट, सोशल मिडिया पर शेयर की फोटोज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now