भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों से बचने के लिए लोग लगाते थे दुहाई, कौन थीं लोना चमारी, जानिए पूरी कहानी

भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों से बचने के लिए लोग लगाते थे दुहाई, कौन थीं लोना चमारी, जानिए पूरी कहानी आज आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है जिसको भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों महारथ हासिल थी। चलिए जानते है कौन थी।

कौन थी लोना चमारी

लोना चमारिन एक ऐसी औरत थीं जैसे जिसे तांत्रिक विद्या में महारथ हासिल थी। कहते हैं कि लोना चमारी चमारिन यानी हरिजन जाति से थीं। कहा जाता है कि तंत्र मंत्र की विद्या लोना चमारी ने बचपन से ही लेनी शुरू कर दी थी। उनके गुरु इस्माइल जोगी थे जो कामाख्या के प्रख्यात तांत्रिक थे। लोगो का कहना था की इस सबसे बड़ी और पहले तांत्रिक थी जिसे अभी तक कोई भूत-प्रेत,टोने-टोटके,मंत्र जैसे चीजों में कभी भी हारी नहीं है। कई लोग इसके पास अपनी समस्या का समाधान करने भी जाते है थे। चलिए जानते है की लोना चमारिन का इतिहास क्या था।

लोना चमारिन का इतिहास क्या था

चलिए आते है लोना चमारिन के इतिहास पर। यह लोना चमारिन पंजाब राज्य के अमृतसर जिले में चमरी गांव की रहने वाली थी। एक औरत थी। असम राज्य के कामरू जिला की कामाख्या में जाकर अपनी सिद्धी हासिल कर एक विश्व विख्यात योगिनी बनती है। तो आखिर एक पंजाब की लड़की असम राज्य के कामरुप जिले में कामाख्या शक्तिपीठ पर कैसे पहुंची और वो भी 11वीं शताब्दी में। इसकी पूरी कहानी बहुत ही रोचक और रहस्यमयी है। चमरी गांव में एक चमार जाती का छोटा परिवार रहता था।

भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों से बचने के लिए लोग लगाते थे दुहाई, कौन थीं लोना चमारी, जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़े काला जादू, दे दी गई बलि या बच पाई जान, दिल्ली का नौजवान आया काले जादू की चपेट में, अलीगढ़ के थाने का मामला।

और आज सभी को पता है की छोटी जातियों से जो होता था तो पहले के बड़ी जाति वाले लोग उसका क्या हाल करते तरह थे। उस समय उस चमार परिवार की भी दशा बहुत ख़राब थी। पर कुछ समय बाद उस चमार परिवार में एक बहुत सुंदर लड़की का जन्म हुआ वो लड़की बहुत सुंदर थी। सुंदर इतनी थी की बालपन से ही सभी उसपर मोहित थे। उसकी सुन्दरता के साथ उस लड़की का नाम लोना। लोना लावण्य का प्रतिरूप बन गयी। यानी कि लोग अब किसी सुन्दरी को लोना के ही नाम से जानने लगे हैं।

लोना चमारिन का भूत-प्रेत से रक्षा और टोने-टोटके के मंत्रों महारथ हासिल थी कैसे

लोना चमारिन जब छोटी थी तो उसका बलत्कार हुआ था और 11 लोगो ने बारी-बारी से किया था लोना चमारिन छोटी जाति की होने के कारण वो कुछ नहीं कर पाई जिसकी वजह से लोना चमारिन ने लोना चमारिन तंत्र विधाया सीखी ,जिससे वो अपने दुश्मन का बदला ले सके। तांत्रिकों की देवी है,और इनके मंत्र शीघ्र फलदायी है इसलिए मंत्रों में लोना चमारी की दुहाई दी जाती है। मंत्रों में लोना चमारी की दुहाई ताकि मनचाहा कार्य शीघ्र पूरा हो सके। मान्यता है कि किसी भी शाबर मंत्र को सिद्ध करते समय यदि लोना चमारी की दुहाई दी जाए तो मंत्र अति शीघ्र सिद्ध होते है। इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण से मुक्त हो जाता है।

यह भी पढ़े एक ऐसी अनोखी सच्ची घटना, जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जायगे, आज वास्तव में भूत-प्रेत दर्शन हो जायेगे, पढ़िए ये कहानी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now