Bharat Rice: 25 रु किलो मिलेगा चावल, सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई पर लगी एक और लगाम, आ रहा भारत चावल

Bharat Rice: 25 रु किलो मिलेगा चावल, सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई पर लगी एक और लगाम, आ रहा भारत चावल। चावल अब सस्ते में मिलेगा। जिससे लोगो को बड़ा फायदा होने वाला है। आइये जाने क्या है सरकार की योजना।

Bharat Rice

आपने भारत ब्रांड का नाम सुना ही होगा। जिसे सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है। आपको बता दे कि इस ब्रांड से अभी तक भारत आटा और भारत दाल लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब इसी कड़ी में इस महंगाई को मात देते हुए भारत सरकार ने भारत ब्रांड का चावल भी बेचने जा रही है। जी हां जिसे भारत चावल के नाम से जाना जा रहा। जिसकी कीमत सिर्फ ₹25 किलो रहेगी। यानी कि सिर्फ ₹25 प्रति किलो के हिसाब से अब लोगों को चावल मिल सकेगा। चलिए जानते हैं कि भारत आटा और प्याज कितने रुपए किलो मिलता है, और चावल को लेकर सरकार ने यह कम कैसे उठाया।

Bharat Rice: 25 रु किलो मिलेगा चावल, सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई पर लगी एक और लगाम, आ रहा भारत चावल

यह भी पढ़े- नए साल से पहले महिलाओं को मिला तोहफा, अब हर महीने मिलेंगे ₹1500, जानिए क्या-क्या होने वाला है लाभ

महंगाई पर लगी एक और लगाम

चावल की कीमतों को लेकर लगातार सरकार कमी करने का प्रयास कर रही थी। जिसके तहत उन्होंने व्यापारियों को यह भी आश्वासन दिया था कि वह बासमती चावल के जो भाव ₹50 प्रति किलो है उन्हें 27 रुपए प्रति किलो पर दे। जिससे लोगों को इस महंगाई में चावल खरीदने में आसानी हो सके। साथ ही सरकार ने जमाखोरी पर भी पाबंदी लगाने की कोशिश की है। जिससे लोगों को उचित मात्रा में चावल मिल सके, और इसके भंडार अधिक न एकत्रित हो सके।

Bharat Rice: 25 रु किलो मिलेगा चावल, सरकार ने दिया तोहफा, महंगाई पर लगी एक और लगाम, आ रहा भारत चावल

भारत आटा और प्याज के भाव

चावल से पहले भारत ब्रांड में भारत आटा लॉन्च किया गया था। जिसमें भारत आटा ₹10 से लेकर ₹30 पैक में मिल रहा था। लेकिन वर्तमान में यह भारत आटा 27 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। जिसे नाफेड, सफल और एनसीसीएफ, मदर डेयरी इसके अलावा अन्य कई सहकारी संस्थाओं के द्वारा बेचा गया है। आपको बता दे की दाल के साथ-साथ सरकार प्याज भी सस्ते दामों पर दे रही है। जिसकी कीमत ₹25 किलो है। इस तरह सरकार लोगो को सस्ते में अनाज देने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े- पशुपालकों को 1 लाख 60 हजार रुपए दे रही सरकार, यहां से करें आवेदन तुरंत मिलेगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now