Arbaaz Khan के निकाह में भाईजान ने किया शानदार डांस, अपनी भाभी संग किया ‘दिल दिया गल्ला’ पर धमाकेदार डांस आपको बता दे की एक्टर अरबाज खान ने एक लंबे समय के बाद दूसरा निकाह कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। एक्टर ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग किया निकाह। उनकी निकाह में सितारों का मेला भी देखने को मिला है। इन सबके सितारों बीच सलमान खान ने अपने भाई की शादी में खूब धमाल किया है। इसी बीच वेंडिग फंक्शन से भाईजान का एक भी वीडियो सामने आया है। जो की तेजी से वायरल हो रहा है।

निकाह हुआ अरबाज खान का
हम आपको बता दे की अरबाज खान ने 56 की उम्र में दूसरा निकाह किया है। शूरा खान जो की एक मेकअप आर्टिस्ट है उनके संग निकाह के बंधन में बंधे। अरबाज ने निकाह की पहली फोटो शेयर की जिसमे कपल को प्यार देने वाले सभी लोगों और फैंस को दिल से थैंक्यू किया है। उनके निकाह सेरेमनी से बहुत सारी फोटोज और वीडियोज आए हैं।

देखें Video
भाई के निकाह में शानदार डांस किया भाईजान ने
आपको बता दे की अरबाज के निकाह में रवीना टंडन, रितेश देशमुख सहित कई बी टाउन सितारों । अपने भाई की शादी में सलमान खान ने कदम थिरकाए। भाईजान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो भाभी शूरा संग डांस करते नजर आ रहे है। भाईजान ने ‘दिल दियां गल्ला’ और ‘तेरे मस्त, मस्त दो नैन’ पर शूरा, अरहान और बाकी लोगों संग डांस किया।
यह भी पढ़े अनन्या पांडे ने अपने न्यू घर में सेलिब्रेट किया Christmas, सोशल मीडिया पर शेयर की फटोज़