Best Cooler Jugaad: शख्स ने साधारण वाटर ड्रम से शानदार कूलर बनाकर सभी की कर दी है हवा टाइट, वायरल वीडियो में दिखाया बेहतरीन आईडिया

Best Cooler Jugaad: शख्स ने साधारण वाटर ड्रम से शानदार कूलर बनाकर सभी की कर दी है हवा टाइट, वायरल वीडियो में दिखाया बेहतरीन आईडिया इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि नीले रंग के वाटर टैंक को एक शख्स ने जुगाड़ से ‘कूलर’ में तब्दील कर दिया। उसने ये जुगाड़ इतने खास तरीके से किया है की लोग उसका जुगाड़ देख काफी हैरान हो गए हैं। और उसके लिए काफी कमैंट्स कर रहे हैं।

जानिए कैसे बनाया ये करिश्मा
शख्स ने ये करिश्मा कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि नीले रंग के वाटर टैंक को कूलर बना दिया है इसके लिए उसने टैंक को खास तरीके से काटा है। और उसमें प्लास्टिक फैन, पानी की मोटर, घास आदि जैसी जरूरी चीजें फिट कर दीं। जिससे उसका डिजाइन पूरा कूलर जैसा दिख सके। आखिर में उसने कूलर को चलाकर भी दिखाया है जिससे उसका जुगाड़ काफी फेमस हो गया है कई लोगों ने उसे इस बात के लिए सलामी भी दी है।
वीडियो को मिले है सबसे ज्यादा लाइक्स
इस शानदार वीडियो के वायरल होते ही इसपर काफी लाइक्स आ गए हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर ‘विक्की शर्मा’ (@vikramv5840) से 25 अप्रैल को पोस्ट किया गया था। इसपर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। एक यूजर ने लिखा – ITI इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग। दूसरे ने लिखा – ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए। जहां तमाम यूजर्स ने शख्स के आविशष्कार तारीफ की, वहीं कुछ ने लिखा कि ये क्या बवाल बना दिया है। लोगो के ये कमैंट्स के अलावा वीडियो पर और भी कई शानदार कमैंट्स देखने को मिले हैं।