आज हम आपको बताने वाले है ऐसे चिकन के बारे में जिसके सेवन से आपका शरीर बन जाएगा ताकत की फैक्ट्री साथ ही भार जायेगा खून देता है सभी बिमारियों को मात।
इस चकन के सेवन से आ जाएगी ताकत
अगर इंसान के शरीर में खून की कमी हो तो कई तरह की बीमारियां होने लगती है. जैसे की चक्कर आना, भूख न लगना और कमजोरी जैसे कई लक्षण आपको हो सकते हैं। ऐसे ही शरीर में खून की कमी न हो इसके लिए टाइम टू टाइम अपने खाने-पिने और डाइट का ध्यान रखना है, तभी शरीर स्वस्थ होगा और आप खुश भी रहेंगे। तो इसी लिए हम आपको बनत जा रहे है ऐसे चिकन के बारे मि जिसके सेवन से आपके पास कोई भी बीमारी नजर नहीं आएगी तो इस चिकन का नाम है कड़कनाथ।
स्किन संग दिल को भी स्वस्थ रखता है कड़कनाथ
कड़कनाथ के सेवन से आपकी त्वचा को भी निखरेगी है. इसमें विटामिन-ई की मात्रा ज्यादा होती है. जो की रेडिकल्स से छुटकारा दिलाता है। ये UV किरणों से भी बचाता है और त्वचा की नमी को बनाए रखने में काम करता है। साथ हि इंसान के दिल को भी स्वस्थ रखता है। दूसरे चिकन की अपेक्षा इसमें वसा और कोलेस्ट्राल कम होता है. जिससे मोटापा और हाइपरटेंशन जैसी बीमारी भी कम होती है।
कड़कनाथ के फायदे
- कड़कनाथ में जहां प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. वसा न्यूनतम मात्रा में होता है। ये दिल के रोगियों और डायबिटीज रोगियों के लिए अच्छा आहार है।
- कड़कनाथ का मांस स्वादिष्ट और आसानी से पचने वाला होता है. इसको खाने से खून बढ़ने के साथ-साथ आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। इसका मांस स्वादिष्ट और आसानी से पचने वाला होता है।
इम्यूनिटी बूस्टर कड़कनाथ बढ़ाता है खून
आपको बता दें कड़कनाथ के शरीर का रंग काला होता है, यहां तक कि इसका खून भी काला होता है. कड़कनाथ मुर्गा खाने वाले व्यक्ति में खून की कमी नहीं होती है. इसमें कोलेस्ट्राल भी न के बराबर होता है. इसके अलावा इसमें प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है. इस मुर्गी का मांस और हड्डियां पूरी काली होती है. यह गर्म तासीर का होता है. जिसके चलते हीमोग्लोबिन की मात्रा भी अधिक पाई जाती है. यह मरीजों के लिए तो जैसे रामबाण है.