संतरा हो या नींबू फलों से भर जायेंगे आपके गमले का हर पौधा, बस एक बार करिये ये 2 चीजों का इस्तेमाल, पड़ोसियों को भी बांटने पड़ जायेंगे फल आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे कैसे उगाये गमले में झोलाभर कर संतरे।

यह भी पढ़ें काली पड़ चुकी है चाय की छन्नी? तो अपनाये ये खास तरीका, मिनटों में साफ होकर चमकेगी छन्नी!
संतरों से भर जायेगा पौधा!
कई लोगों को घर के गमलों में फल लगाने का खूब शौक होता है, साथ ही लोगों को संतरा खाना बहुत पसंद है संतरें में विटामिन C की भरपूर मात्रा होने के साथ ये हमारे शरीर का कई बीमारियों से बचाव करता है, इसलिए लोगों इसे बाजार से खरीदना पसंद करते है लेकिन आज हम आपको घर पर ही संतरा लगाने के बारें में जानकारी देंगे तो आईये विस्तार से जानते है।
Step 1
यदि आप भी अपने घर के गमले में ही संतरें का पौधा लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको संतरें का पौधा नर्सरी से खरीदना होगा उसके बाद आपको अच्छी मिट्टी का चुनाव करना होगा इसके बाद आपको इसमें सरसों की खाली का इस्तेमाल करना होगा।

Step 2
आपको सरसों की खाली को 1 लीटर पानी में डालकर छोड़ देना होगा, फिर जब आप पौधें को गमले में लगा लेंगें उसके बाद आपको इसमें सरसों की खाली का पानी डाल देना होगा, ध्यान रहे आपको पौधें को पर्याप्त धुप दिखानी होगी, साथ ही आप इस तरीके को अन्य फलों को उगाने में भी इस्तेमाल कर सकते है, कुछ ही समय बाद आप भी ढेर सारे संतरे के फलों का आनंद ले पाएंगे।