Bank Festival Offers: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ, बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट समेत कई तरह की छूट की पेशकश की है। एसबीआई, आईसीआईसीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई कर्जदाताओं ने होम लोन, ऑटो लोन, ईएमआई पर छूट के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूलने की ब्याज दरों को कम करने की घोषणा की है। वहीं, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भारी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स की पेशकश की गई है।
एसबीआई लोन ईएमआई ऑफर SBI Loan EMI offer
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नवरात्रि के अवसर पर कार लोन, पर्सनल लोन, ऑटो और गोल्ड लोन पर विशेष ऑफर दे रहा है। बैंक ने लोन जारी करने के लिए लगने वाले प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। कार लोन पर ईएमआई घटाकर 1,551 रुपये प्रति लाख कर दी गई है। इसके साथ ही पर्सनल लोन पर 1,868 रुपये प्रति लाख की ईएमआई और गोल्ड लोन पर ईएमआई 3,134 रुपये प्रति लाख की दर से दी जा रही है।
ब्रांड खरीद पर भारी कैशबैक
SBI ने कार्ड पेमेंट पर भारी छूट का ऐलान किया है. बैंक के मुताबिक फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहक अलग-अलग पार्टनर ब्रांड्स पर 22.5 फीसदी तक कैशबैक दे रहे हैं. वहीं, एसबीआई 25 तरह के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड खरीदने वाले ग्राहकों को ईएमआई पर 15 फीसदी तक कैशबैक दे रहा है।
नो कॉस्ट ईएमआई और प्रोसेसिंग फीस फ्री
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए सभी तरह के लग्जरी सामान की खरीदारी पर भारी छूट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई की पेशकश की है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, (Union Bank of India) पंजाब नेशनल बैंक (Panjab Bank of India) ने लोन प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं लेने की पेशकश की है।