Bank Alert: बैंकिंग फ्रॉड के शिकार होने से ऐसे बचे

Bank Alert: बैंकों से सभी फोन, मैसेज और मेल के जरिए लोगों को क्रेडिट कार्ड ऑफर्स और बैंक के सभी ऑफर्स की जानकारी दी जाती है। लेकिन ये जालसाज खाताधारकों से बैंक का नाम लेते हैं और उनसे फर्जी कॉल के जरिए सारी जानकारी मांगते हैं या सभी ऑफर्स के साथ मैसेज और ईमेल पर लिंक भेजते हैं और पल भर में उनका अकाउंट खाली कर देते हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक ने अलर्ट जारी किया है।

SBI ने अपने खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है कि किसी अन्य नंबर से इनकमिंग कॉल पर बैंक खाते से जुड़ी कोई जानकारी साझा न करें. साथ ही, ईमेल और एसएमएस पर भेजे गए लिंक से सावधान रहें। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि SBI द्वारा भेजे गए मैसेज या ईमेल और धोखेबाजों द्वारा भेजे गए मैसेज या ईमेल में अंतर कैसे करें?

मैसेज कोड से पहचानें SBI की ओर से पहले भी कई बार कहा जा चुका है कि अगर आपको बैंक की तरफ से कोई मैसेज भेजा जाता है तो उसमें एसबीआई बैंक का कोड जरूर लिखा होना चाहिए। यह कोड SBIBNK, SBINB, SBIPSG और SBINO आदि कुछ भी हो सकता है। कोड के अलावा, आपको यह जांचना चाहिए कि संदेश किसी ज्ञात स्रोत से है या नहीं। अगर स्रोत उसके लिए अज्ञात है तो बिल्कुल भी भरोसा न करें। अपने कॉल, संदेश या ईमेल पर जन्मतिथि, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग विवरण, डेबिट कार्ड पिन और ओटीपी साझा न करें।

ये सावधानियां रखे
अगर आपको एसएमएस या ईमेल में लिंक भेजकर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है तो सावधान हो जाएं। एसबीआई कभी भी लिंक पर क्लिक करके केवाईसी अपडेट करने के लिए नहीं कहता है।
सोशल मीडिया पर आने वाले किसी भी तरह के फर्जी और लुभावने ऑफर से सावधान रहें। मोबाइल ऐप स्टोर से कोई भी संदिग्ध या अनजान ऐप डाउनलोड न करें।
अगर गलती से आपने किसी गलत लिंक पर क्लिक कर दिया है या अपनी जानकारी साझा कर दी है, तो तुरंत डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दें और मामले की रिपोर्ट करें।

ये भी पढ़े Bank Festival Offers: बैंकों ने ऑफर्स की लगा दी झड़ी, लोन-ईएमआई, कार्ड पेमेंट पर भारी छूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment