आज हम आपको बता दे की बकरों के इस रैंप वॉक को देखकर आपकी भी आँखें फटी की फटी और मुँह खुला का खुला ही रह जायेगा तो आइये देखते है की ऐसा क्या है इस रैंप वॉक में,
यह भी पढ़े सब्जियों की रानी की खेती बना देगी धन्ना सेठ, जमीन से निकलेगा पैसा ही पैसा, हो नहीं पाएंगे कभी अकाउंट खाली, अपना लीजिये इस खास फसल की खेती
बकरों के इस रैंप वॉक में शामिल है 21 लाख के बकरे
जैसा की हम आपको बता दे हालही में, बकरों का एक रैंप वॉक आयोजित किया गया है जिसमे अलग-अलग जगहों से बकरे आये थे और सभी मालिकों ने अपने-अपने बकरों को सजा – धजाकर तैयार किया था. इस पुरे आयोजन में 177 किलो का बकरा किंग टॉपर रहा। हम आपको बता दे की इस शो में 18 से भी ज्यादा बकरों ने भाग लिया था। वहीं कार्यक्रम में महाराष्ट्र से कई खरीदार भी बकरे खरीदने पहुंचे थे। जैसा की किंग नाम के बकरे को इब्राहिम गोट फार्म के मालिक सोहेल एहमद ने किंग को लांच किया।
किंग कूलर में सोता और काजू-बादाम खाता
हम आपको दे की गर्मी से बचाने के लिए इसके चारों तरफ कूलर लगाए गए हैं साथ ही इसको टानिक से नहलाया जाता है। बताया जा रहा है कि ये किंग बकरा खाने में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर खाता है। किंग के मालिक सोहेल एहमद ने बताया है की अगर किंग को एक बार गुस्सा आ जाएं तो चार- पांच लोग उसे बड़ी मुश्किल से कंट्रोल कर पाते हैं।