आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती बारिश में कर आप भर जाएगा आपका बैंक अकाउंट और कतरे कतरे में भर देगा पोषण आईए जानते हैं इस फल की पूरी जानकारी।
जानिए इस फल का नाम
अगर आप बारिश के इस मौसम में अच्छी-खासी कमाई कमाना चाहते हैं तो आप इस साल की खेती कर सकते हैं इस साल की खेती में इतना मुनाफा होगा कि आपका बैंक अकाउंट भर जाएगा साथ ही यह फल कतरे-कतरे में पोषण भर देता है। दुनिया भर में इस साल की मांग होने के कारण इसकी डिमांड भी मार्केट में कई ज्यादा होती है, दोस्तों हम बात कर रहे हैं सीताफल के बारे में सीताफल एक ऐसा फल है जिसमें आम फलों के मुताबिक कहीं ज्यादा विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं जिससे कि हमारे शरीर के आसपास कोई भी बीमारी नजर नहीं आती है। इस फल की डिमांड हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारी मात्रा में की जाती है। आईए जानते हैं सीताफल की खेती के बारे में और आप इससे कितना मुनाफा कमा सकते हैं।
कैसे करें सीताफल की खेती
हम आपको बता देते सीताफल को सीताफल के अलावा शरीफ नाम से भी जाना जाता है सीताफल की कई किस्म होती है, लेकिन आज हम अर्का सहन सीताफल की खेती करने जा रहे हैं जिसकी अच्छी उपज होती है और यह गुणवत्ता के लिए बेहद जानी जाती है। सीताफल की खेती के लिए सबसे पहले आपको इसके मिट्टी का चयन करना होगा, क्योंकि अगर आप इसकी मिट्टी का चयन अच्छी तरीके से नहीं कर पाते हैं तो आपकी खेती भी अच्छे से नहीं हो पाएगी। जिससे कि आपके मुनाफे पर भी काफी ज्यादा असर पड़ सकता है। सीताफल की खेती के लिए अच्छी जल निकासी क्षमता वाली दोमट मिट्टी इसके लिए उपयुक्त है। मिट्टी का P.H 5 से 7 के बीच में होना आवश्यक है।
आप सीताफल की खेती एक ऐसी जलवायु में कर सकते हैं जहां ज्यादा ठंड ना पड़ती हो, क्योंकि सीताफल की खेती गर्म और हल्की शुक्र जलवायु में की जाती है। गर्मियों में पौधों की अच्छी सिंचाई करना बेहद जरूरी होता है हर 15 दिन के अंदर सिंचाई करें। साथ ही छिड़काव करना भी बेहद जरूरी है, ताकि आपके फसलों को कीड़े ना खाएं। अगर हम इसके उपज की बात करें तो सीताफल के पौधे से हर साल 100 फल की उपज की जा सकती है अगर हम इसका अंदाजा लगे तो कम से कम 50 किलोग्राम प्रति पेड़ की पैदावार की जा सकती है जिससे कि आपका मुनाफा भी काफी हद तक अच्छा होगा।
कतरे-कतरे में भर देता है पोषण
सीताफल एक ऐसा फल है जिसे हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खाना बेहद पसंद करते हैं सीताफल में कई सारे खनिज पदार्थ पाए जाते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए काफी अच्छे और फायदेमंद माने जाते हैं सीताफल में आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन-C फाइबर जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। सीताफल के साथ-साथ इसकी पत्तियों में भी काफी सारे पोषक तत्व होते हैं और यह हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। इनकी पत्तियों में विटामिन-A, C, B,आयरन और कैल्शियम पाया जाता है। अगर आप सीताफल का सेवन करते हैं। सीता फल डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद करती है, और एक्ने से भी छुटकारा दिलाता है. अगर आप दिल के मरीज है तो आपके लिए सीताफल का सेवन किसी रामबाण इलाज से काम नहीं है।
कितना होगा मुनाफा
जैसा की सीता फल हमारे भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. भारत में इसकी कम से कम कीमत ₹8000 क्विंटल है तो अगर आप 1 एकड़ में सीताफल के पौधे की बुवाई 200 से 300 तक करते हैं तो इससे साल में आपको 30 क्विंटल तक की पैदावार कर सकते हैं. जिससे की आपको काफी मुना होने वाला है और आप जल्द ही लखपति बन जायेंगे।
यह भी पढ़े यह फल बिकता है 1 हजार रूपए kg, खेती कर 15 दिन में बन जायेंगे करोड़पति से अरबपति, जानिए इस फल का नाम