अयोध्या को रामायण के इस कलाकार ने कहा ‘Selfish’, तो चाखा दिया उर्फी जावेद ने मजा

अयोध्या को रामायण के इस कलाकार ने कहा ‘Selfish’, तो चाखा दिया उर्फी जावेद ने मजा जैसा की लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर इस बार हर किसी की पारखी नजर रही है। हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि BJP पिछले 2 बार की तरह इस बार भी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।

अयोध्या को रामायण के इस कलाकार ने कहा ‘Selfish’, तो चाखा दिया उर्फी जावेद ने मजा

यह भी पढ़े किसी हसीना से कम नहीं है तारक मेहता के “बापूजी” अमित भट्ट की वाइफ, खूबसूरती ने दे रही है हसीनाओं को मात

सुनील लहरी ने ‘अयोध्या’ के लोगों के बारे में लिखी थी ये बात

जैसा की हम आपको बता दे सुनील लहरी ने गठबंधन से बीजेपी को मिली जीत के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी हताश जताई थी, जहां उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि- मैं हमेशा कहता था कि वोट दो,अब गठबंधन की सरकार पांच साल कितनी स्मूथली चलेगी क्या पता। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में BJP को वोट ने देने के लिए अयोध्यावासियों पर अपना गुस्सा जताते हुए लिखा था, “अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा, तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है, आपको कोटि-कोटि प्रणाम”।

अयोध्या को रामायण के इस कलाकार ने कहा ‘Selfish’, तो चाखा दिया उर्फी जावेद ने मजा

उर्फी जावेद ने सुनील लहरी की लगा दी क्लास

जैसा की उर्फी जावेद जो अपने अतरंगी फैशन के साथ-साथ बेबाक बोल को लेकर भी मशहूर हैं, उन्हें रामायण के ‘लक्ष्मण’ उर्फ सुनील लहरी का अयोध्यावासियों को इस तरह से बुरा भला कहना बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, इसे लोकतंत्र कहते हैं, स्वार्थीपन नहीं”। आपको बता दें कि अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। यहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 54 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा ने यहां से लल्लू सिंह को टिकट दिया था, जो 54, 567 वोट से हार गए।

यह भी पढ़े Urfi javed ने नहीं छोड़ा बच्चों का खिलौना बना ली Doll से ड्रेस, लोग देखकर हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now