नजर हटी दुर्घटना घाटी, जान ले ये Water Heater Rod से जुड़ी ये जरूरी बाते, कही बाद में हो पछतावा

नजर हटी दुर्घटना घाटी, जान ले ये Water Heater Rod से जुड़ी ये जरूरी बाते, कही बाद में हो पछतावा जैसे की सदियों में सब इस वाटर हीटर रोड का इस्तेमाल करते है फिर चाहे वो पानी का कोई भी प्रयोग हो और ये वाटर हीटर रोड पानी गर्म करने के लिए ज्यादातर इस्तेमाल  किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपको ज्यादा ध्यान रखना होगा।

नजर हटी दुर्घटना घाटी, जान ले ये Water Heater Rod से जुड़ी ये जरूरी बाते, कही बाद में हो पछतावा

यह भी पढ़े Jugaad Video: मशीन से भी फास्ट सुई में धागा डालने का ये कमाल का तरीका आएगा आपके काम, अब मिनटों का काम करे 1 सेकंड में…

वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते समय इन चीजों का ध्यान दे

जैसा की आप जानते ही है आजकल हर घर में वाटर हीटर रोड का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन वो कहते है न की सावधनी हटी और दुर्घटना घाटी। तो वाटर हीटर रोड का इस्तेमाल करते समय इन जरुरी चीजों का ध्यान दे-वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है. छोटी सी गलती से बड़ी दुर्धटना हो सकती है। अगर आप पानी गर्म करें तो पानी का टेंपरेचर देखने के लिए स्विच को बंद कर दे। स्विच चालू होने पर पानी में हाथ न डालें। रॉड से करेंट लग सकता है। इससे बचने के लिए रॉड को इस्तेमाल के बाद हमेशा बंद करके रखें। इसे चालू छोड़ना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.

नजर हटी दुर्घटना घाटी, जान ले ये Water Heater Rod से जुड़ी ये जरूरी बाते, कही बाद में हो पछतावा

पुरानी रॉड के इस्तेमाल न करे

बहुत से लोग तो कई बार पुरानी रॉड सही होने पर सालों तक उसी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अंदर से किसी खराबी के कारण करंट लग सकता है।

यह भी पढ़े intresting Quiz: वो कौन सा शब्द है जिसे हमेशा गलत लिखा जाता है? दम है तो दीजिये जवाब…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now