ATM Transactions: अगर आप भी एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है। आजकल एटीएम से पैसे निकालने को लेकर कई तरह के नियम सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल (Viral message) हो रही है कि अगर कोई व्यक्ति 4 बार से ज्यादा एटीएम से पैसे निकालेगा तो 173 रुपये काट लिए जाएंगे।
इस खबर के वायरल होने के बाद से लोग इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. क्या वायरल हो रहा ये मैसेज सच में सच है? अगर ऐसा हो रहा है तो यह पैसा किस लिए काटा जा रहा है?
वायरल हो रहे मैसेज में ये दावा किया जा रहा है
वायरल मैसेज के मुताबिक एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज समेत कुल 173 रुपये काटे जाएंगे. दावा है कि 1 जून से बैंक में 4 ट्रांजैक्शन के बाद कुल 173 रुपये काटे जाएंगे. हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा।
पीआईबी ने इस मैसेज को बताया फर्जी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की हकीकत पीआईबी ने बताई है. पीआईबी ने साफ तौर पर कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह फेक है। 4 लेन-देन के बाद भी किसी के खाते से 173 रुपये नहीं कट रहे हैं. पीआईबी ने अपने मैसेज में लिखा है कि एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। वहीं, इसके बाद अगर अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन या कोई टैक्स लगता है तो उसे अलग से देना होगा।
जानिए क्या है एटीएम से पैसे निकालने का नियम
यदि कोई ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम का उपयोग करता है, तो मेट्रो शहरों में एक महीने में 3 वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन निःशुल्क हैं। गैर मेट्रो शहरों के लिए 5 लेनदेन मुफ्त हैं। फ्री ट्रांजैक्शन के बाद 20 रुपये चार्ज लगेगा।