Scorpio, Audi, BMW के धंदे की बैंड बजा देगी Aptera Solar इलेक्ट्रिक कार, इसके फीचर्स और कीमत देख टिकी की टिकी रह जाएगी आपकी आँखें

Scorpio, Audi, BMW के धंदे की बैंड बजा देगी Aptera Solar इलेक्ट्रिक कार, इसके फीचर्स और कीमत देख टिकी की टिकी रह जाएगी आपकी आँखें

Aptera Solar इलेक्ट्रिक कार

अब आप भी दिल थाम के बैठ जाईये, आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको जिस कार के बारे में बताने जा रहे है दोस्तों उसके फीचर्स और लुक, डिजाइन को देख कर आपको भी झटका लग जायेगा और आप भी इस पर से अपनी नजरों को हटाने का प्रयास करेंगे लेकिन नहीं हटा पाएंगे, ये नहीं इसकी कीमत जान के भी आपके होश हक्के-बक्के होने वाले है इस कार की अभी से मार्केट में बड़े-बड़े दिग्गज डिमांड कर रहे है और सिर्फ इसकी लॉन्चिंग डेट का इंतजार कर रहे है, आईये अब इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।

Aptera Solar कार के स्मार्ट फीचर्स

इस सोलर इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात यह है। कि इसकी छत, हुड और ट्रंक ढक्कन की वजह से इसका लुक अलग है। ये सभी सोलर पैनल से ढके हुए हैं। ये सोलर पैनल कार की 60 kWh बैटरी को चार्ज करने में मदद करते हैं। लाइटइयर का दावा है। कि ये पैनल एक दिन में 70 किमी तक चार्ज कर सकते हैं।

Aptera Solar इलेक्ट्रिक कार

यह भी पढ़ें Ather 450 Apex: होंडा का धंदा हुआ चौपट, बनठन के मार्केट में उतरी लोगों की हसीना, अपनी 160 KM की रेंज और धूम मचाने वाले फीचर्स के साथ हुई मशहूर

Aptera Solar कर का पावरफुल बैटरी पैक

यह सोलर कार 60 किलोवाट की बैटरी से लैस है। जो एक बार चार्ज करने पर 625 किमी तक का सफर तय कर सकती है। इस सोलर कार में सौर ऊर्जा के लिए 5 वर्ग मीटर का डबल कर्वेचर सोलर पैनल लगाया गया है। इस पैनल की मदद से यह कार लगभग 70 किमी की अतिरिक्त रेंज प्रदान करती है। इसलिए, नई कार की कुल रेंज 695 किमी है।

Aptera Solar इलेक्ट्रिक कार की बेहतरीन कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार की बात करें दोस्तों तो इसके जबरदस्त फीचर्स को देख आपके भी होश उड़ गए होंगे आधुनिक समय की ये काफी किफायती और लोगों की पसंदीदा कार होने वाली है जिसके बाद इसे खरीदने से कोई पीछे नहीं हटने वाला है, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 250,000 यूरो (लगभग 2.25 करोड़ रुपये) होने की उम्मीद है। इसे इंडिया में लांच करने की कोई डेट अभी निर्धारित नहीं है लेकिन 2025-26 तक इसे लांच किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें बनठन के मार्केट में उतरी है Yamaha MT 15 की धांसू बाइक, इसका डैशिंग लुक और गजब के फीचर्स हो रहे है लोगों के दिलो-दिमाग पर सवार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now