गेहूं की फसल में डालें ये अनोखी खाद कल्लों में आएगा ऐसा फुटाव की सारा गाँव पूछेगा इसका राज…

गेहूं की फसल में डालें ये अनोखी खाद कल्लों में आएगा ऐसा फुटाव की सारा गाँव पूछेगा इसका राज… आज कल कई किसानों के खेतों में गेहूं लगा हुआ है लेकिन कई बार वे अपनी कम फसल से परेशान रहते हैं और हर बार इसको बढ़ाने का नया तरीका खोजते रहते हैं लेकिन अब किसानों का काम काफी आसान होने वाला है क्यों की हम आज आपको ऐसी खाद के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको दोगुना मुनाफा होगा और आपके भी गेहूं में बहुत ही सारे कल्ले आ जायेंगे जिससे आपकी पैदावार काफी बढ़ जाएगी। कई लोग यूरिया का उपयोग करते हैं लेकिन इससे फसल में उतनी ज्यादा ग्रोथ नहीं मिलती है जिसके कारण वे निराश हो जाते हैं लेकिन अब निराशा की कोई बात नहीं है आप हमारे द्वारा बताई गयी खाद का उपयोग करके अपनी पैदावार बढ़ा सकते है।

गेहूं की फसल में डालें ये अनोखी खाद कल्लों में आएगा ऐसा फुटाव की सारा गाँव पूछेगा इसका राज…

यह भी पढ़ें पेट्रोल पंप पर लम्बी लाइन में खड़े लोगों के लिए कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान पेट्रोल और दूध की सप्लाई की अफवाहों पर भी दिया स्पष्टीकरण

यूरिया के साथ करें इस अनोखी खाद का इस्तेमाल

30 से 60 दिनों के बीच में गेहूं के कल्ले फूटते हैं यदि इसी बीच में आप इसमें सही खाद डालते हैं तो इससे आपकी पैदावार बहुत ही अच्छी हो जाती है। इसके लिए आपको यूरिया की मात्रा 45 से 50 किलो प्रति एकड़ लेनी है जिसमे आपको जिंक सल्फर भी मिलाना है। इसमें आपको IFFCO उर्वरक मिलाना है जिसका नाम HUMETSU है इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिस कारण इससे पैदावार बहुत ही शानदार होती है इससे पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं जिससे इनका विकास भी तेज होता है। ये पौधों में सभी न्यूट्रिशंस की पूर्ति करता है।

गेहूं की फसल में डालें ये अनोखी खाद कल्लों में आएगा ऐसा फुटाव की सारा गाँव पूछेगा इसका राज…

कितनी मात्रा में करें इस्तेमाल

HUMETSU का पप्रयोग आपको एक निश्चित मात्रा में करना है इसको आपको 300 ml प्रति एकड़ इस्तेमाल करना है इसे आपको 100 से 150 लीटर पानी में घोल बना लेना है और गेहूं की फसल में छिड़काव करना है जिसके बाद आपकी फसल दोगुनी पैदावार देगी और इससे कल्ले भी बहुत अच्छे निकल कर आएंगे।

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: एक बिल्ली के 3 बच्चे हैं… उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च है, बताओ बिल्ली का नाम क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now