जैसा की मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी करने जा रहे है। हालही में कपल का दूसरा प्री-वेडिंग हुआ था, जो चार दिनों तक क्रूज पर हुआ था।
कार्ड में बने है देवी-देवता
अनंत अंबानी और 12 जुलाई राधिका मर्चेंट संग फेरे लेने वाले हैं। हाल ही में कपल का शादी का कार्ड सामने आ गया है। इस फोटो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफी वीरेंद्र चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सारे फंक्शन के कार्ड की तरह ये भी खास है। कार्ड में रेड कलर की अलमारी के आकार में बना ये कार्ड जिसके अंदर से एक चांदी का मंदिर बना है और इसमें चारों तरफ भगवान की मूर्ती दिखाई से रही हैं। साथ ही कार्ड में अलग-अलग भगवानों के चित्रों संग शादी के जश्न की डिटेल्स लिखी हैं, और अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक दुपट्टा भी है।
तीन दिन तक चलेंगे फंक्शन
अनंत अंबानी की शादी के जश्न तीन दिन तक चलेंगे। ये फंक्शन 12 जुलाई से शुरू होंगे और 14 जुलाई तक चलेंगे। 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बधेंगे। इसके लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा है। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम है। इसके लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड होगा और 14 जुलाई को रिसेप्शन है।
शादी होगी जियो गार्डन से
इससे पहले 1 मार्च से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग का सेलिब्रेशन हुआ था। अब जुलाई में अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। कपल की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर से होने जा रही है। साथ ही मेहमानों को वेडिंग कार्ड देने शुरू हो गए हैं।