टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच ऑटो चालक ने चलायी धमाकेदार ‘Free टमाटर स्कीम’ रखी है कुछ शर्तें

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच ऑटो चालक ने चलायी धमाकेदार 'Free टमाटर स्कीम' रखी है कुछ शर्तें

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच ऑटो चालक ने चलायी धमाकेदार ‘Free टमाटर स्कीम’ रखी है कुछ शर्तें हाल ही में एक ऑटो चालक काफी फेमस हो गया है उसने अपनी नयी स्कीम से सभी को हैरान कर रखा है उसकी इस स्कीम से लोग काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। उसने टमाटर की महंगाई को देखते हुए एक ऐसी स्कीम चला दी है जिसे देख सारी जनता हैरान है और सभी फ्री टमाटर का लाभ लेना चाहते हैं।

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच ऑटो चालक ने चलायी धमाकेदार ‘Free टमाटर स्कीम’ रखी है कुछ शर्तें

यह भी पढ़ें बाजार में आ गया है शुगर फ्री गेहूं, डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण गेहूं की इस नयी किस्म से किसानों को होगा बम्पर मुनाफा

जानिए क्या है स्कीम

आज कल टमाटर की कीमतों ने घर का पूरा बजट बिगड़ रखा है जिस कारण लोग टमाटर को लेकर कई चीजे आजमा रहे है जिससे उनका धंधा अच्छा चल सके। हाल ही में चंडीगढ़ के ऑटो चालक अनिल ने भी लोगों के लिए नयी स्कीम शुरू की है जिसमे वो कुछ शर्तों के साथ अपनी सवारियों को 1 किलो टमाटर फ्री में दे रहा है। उसने इस स्कीम में एक दिन में ऑटो में 5 बार सवारी करने वालों को एक किलो टमाटर फ्री देने का पोस्टर लगाया हुआ है जिसे देख लोग उसके ऑटो में सवारी करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच ऑटो चालक ने चलायी धमाकेदार ‘Free टमाटर स्कीम’ रखी है कुछ शर्तें

सेना के जावन और गर्भवतियों को देते है फ्री सर्विस

अनिल बताते हैं की उन्हें सेवा भाव करने में भी काफी संतुष्टि होती है जिस कारण वो काफी खुश रहते हैं और सेना के जवान और गर्भवतियों को भी वे निशुल्क सुविधा प्रदान करते हैं। आज कल टमाटर की महंगाई के कारण कई लोगों ने अपना धंधा बढ़ाने के लिए टमाटर की कई स्कीम निकाली हैं इसलिए उन्होंने भी सोचा की उन्हें भी कुछ ऐसा सोचना चाहिए जिसके बाद उन्होंने ये आईडिया लगाया।

यह भी पढ़ें इस पत्ते की खेती कर ली तो पैसे गिनने के लिए खरीदना पड़ेगा मशीन, डिमांड इतनी की 100 रुपए में बिकता है छोटा सा गुच्छा

You may have missed