भारत से बीज लेकर अमेरिका भी करने लगा है इस सब्जी की खेती, कमाई होगी इतनी की भर जायेगा आपका घर, जानिए कौनसी है सब्जी आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसी सब्जी के बारे में जिसकी खेती के अपार होगी कमाई। तो जानिए कौनसी है ये खेती।
कौनसी है खेती और कैसे करते है खेती
हम आपको बताने जा रहे है ऐसी सब्जी के बारे में जिसकी खेती आपके लिए बेहद मुनाफे दार होगी। इस सब्जी का नाम काला आलू है जैसा की आपने आज तक आम आलू की खेती करते आ रहे है लेकिन अब करे ये काले आलू की खेती। हम बता दे की काले आलू की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी का चयन करना है इसकी खेती के लिए आपको दोमट व बलुई दोमट मिट्टी बेहतर है। इसकी अगेती बुवाई 15 से 25 सितंबर और इसकी पछेती बुवाई के लिए 15-25 अक्टूबर तक का समय सबसे उपयुक्त रहता है। कई किसान 15 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच तक आलू की पछेती बुवाई भी करते हैं। जिससे आपको मुनाफा ही मुनाफा होना वाला है।
कितना होगा मुनाफा
काले आलू की खेती कर आप बेहद मुनाफा ही मुनाफा होगा। वैसे हम आपको बता दे की ये काले आलू आम आलू से ज्यादा महंगा बिकता है काले आलू की कीमत 200 से 300 रुपए किलो है अगर आप 1 एकड़ में भी काले आलू की खेती करते है तो आपको अच्छे पैमाने पर होने वाला है।