Amazon का पार्सल खोलते ही कपल रह गए हक्के-बक्के, अंदर से निकलता एक विशाल कोबरा…
Amazon का पार्सल खोलते ही कपल के उड़े होश
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे अनोखे खबरें वायरल होते है जिन्हें देख आप भी काफी हैरान रह जाने वाले, हाल ही में एक ऐसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग काफी ज्यादा दंग रह गए और इस घटना पर विशवास नहीं कर पाए है, आईये जानते है पुरा खबरें।
विशाल कोबरा देख हक्के-बक्के रह गए कपल
यह घटना बेंगलुरू में रहे वाले एक कपल की है, जिसने amzone से एक पार्सल मंगवाया था लेकिन जैसे ही वह कपल इस पार्सल को खोलते है और जो देखते है उसे देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो जाते है, उस पार्सल में एक कोबरा छिपा बैठा था जिसे देख शख्स काफी ज्यादा डर गया और इस नजारे पर विशवास नहीं कर पाया उसने तुरंत ऑर्डर देने वाले को कॉल किया और उसे सारी बाते बताई।
कंपनी ने दिया जवाब
‘इस वीडियो को कपल ने अपनी सोशल मीडिया ID पर शेयर किया, जिसके बाद लोग इस खबर को देखने के बाद काफी सावधान हो गए, और खौफ में आ गए, Amazon ऑर्डर से आपको हुई असुविधा के बारे में जानकर हमें खेद हुआ, हम इसकी जांच करेंगे, कृपया यहां आवश्यक जानकारी शेयर करें, और हमारी टीम आपको जानकारी, ‘उन्होंने अभी पूरा रिफंड कर दिया है, जो वैसे भी मिलना चाहिए था, लेकिन हमें इसके अलावा कोई मुआवजा या आधिकारिक तौर पर माफी नहीं मिली। साथ ही इस वीडियो को लोग अपने परिचितों और दोस्तों को भी खूब शेयर कर रहे है।