फिटकरी के एक नहीं बल्कि चार उपयोग हैं, यहां जानिए फिटकरी चार तरह से कैसे आपके काम आ सकती है

फिटकरी के एक नहीं बल्कि चार उपयोग हैं, यहां जानिए फिटकरी चार तरह से कैसे आपके काम आ सकती है। आज हम फिटकरी से घर में होने वाले कई काम जानेंगे।

फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी का इस्तेमाल आपने चेहरे पर करते हुए देखा होगा। लेकिन इसके अलावा भी फिटकरी के कई इस्तेमाल है। जिससे घर के काम पूरे कर सकते हैं। इसीलिए आज हम फिटकरी के चार ऐसे इस्तेमाल जानेंगे जिससे आपके पैसे भी बच सकते हैं। क्योंकि इसके लिए अलग से कोई चीज खरीदनी नहीं पड़ती है। लेकिन अगर घर में रखी फिटकरी का इस्तेमाल करके इन सभी का कामो को निपटा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं वह कौन-से काम है जो फिटकरी से किये जा सकते हैं।

फिटकरी के एक नहीं बल्कि चार उपयोग हैं, यहां जानिए फिटकरी चार तरह से कैसे आपके काम आ सकती है

यह भी पढ़े- बिना चकला-बेलन के बनेंगी गोल और स्वादिष्ट रोटियां, यहां जानें बिना चकला-बेलन के रोटी बनाने के 2 तरीके

फिटकरी चार तरह से आपके काम आ सकती है

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने फिटकरी के चार इस्तेमाल।

  • फिटकरी से साफ-सफाई कर सकते हैं। जिसमें फिटकरी को गर्म पानी में तोड़कर डाला जाता है, और 20 मिनट तक इसे इसी तरह रखने के बाद इसे फर्श की गंदगी साफ की जा सकती है। जिसके लिए फर्श में इस घोल को डालकर ब्रश की मदद से रगड़कर साफ करना होता है। जिससे जमी गंदगी निकल जाती है। साथ ही फर्श पर लगा दाग भी छूट जाता है।
  • इसके अलावा पानी साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते है। जी हां आपको बता दे कि जिन लोगों के घरों में फिश टैंक होता या वॉटर टैंक होता है तो पानी को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते है। जिससे पानी से गंध नहीं आती।
  • साथ ही फिनायल, कपूर के साथ फिटकरी तोड़कर इनका पाउडर बनाकर एक बोतल में पानी के साथ डालकर स्प्रे करने से कीड़े-मकोड़े भाग जाते हैं। वहीं अगर आप बरसात के समय उस जगह पर स्प्रे कर दे जहां से केंचुए घर के भीतर आते हैं तो वह नहीं आएंगे। यानी कि एक तरह से घर में कीड़े घुसने से भी रोक सकते हैं।
  • फिटकरी का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर की तरह भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको फिटकरी को उस जगह पर रखना होगा जहां से दुर्गन्ध आती है जिससे घर की दुर्गंध दूर होती है. और फिटकरी की अच्छी महक फैल जाती है. इस तरह फिटकरी का एक और इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह यहां पर फिटकरी के कई इस्तेमाल बताये गए है। आप जिस तरीके से भी चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- बाजार से आते ही केले होने लगते है खराब ? तो ऐसे रखे केला, नहीं होगा जल्दी खराब, यहाँ जानें केला फ्रेश कैसे रखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now