घर को सुन्दर बनाने के साथ-साथ हमें भी निरोगी बनाने का काम करते है ये पौधे, जानिए ऐसे ही एक पौधे के बारे में जी हां घर में लगे कुछ पौधे दवाई है काम करते है आज हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में जानेंगे की ये कौन सा पौधा है। इस पौधे को घर में लगाने से आपके घर की शोभा तो बढ़ती है और ये पौधे आपको निरोगी भी बनाते है जिससे की आप निरोगी रह सकते है। इससे आपके एक पंत दो काज हो जायेगा क्योकिं आपके घर की शोभी भी बढ़ती रहेगी और आप निरोगी भी हो जाएंगे।
क्या नाम है निरोगी बनाने वाले पौधे का
इस पौधे का नाम गिलोय है गिलोय नकारात्मकता को दूर करती है और गिलोय की डंडी को अगर पानी में उबालकर पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और सर्दी खांसी और बुखार में आराम मिलता है। और भी कई सारे पत्ते है जिनको घर में लगाने से घर की सुंदरता रहती ही है और आपको निरोगी भी बनाते है जिससे की आप कभी बीमार नहीं होंगे।
गिलोय किन-किन बिमारियों के लिए फायदेमंद है
इन्हीं गुणों की वजह से यह बुखार, कब्ज़, एसिडिटी, डायबिटीज,पीलिया, गठिया, रोगों से आराम दिलाती है। गिलोय के बहुत से फायदों को जानकर आपको लगता है कि इसके इतने ही फायदे है। लेकिन अनगिनत फायदो वाले इस गिलोय का अत्याधिक प्रयोग आपको बीमार भी बना सकता है। इसके आपकी बॉडी पर साइड इफेक्ट हो सकते हैं।