पति Ranbir Kapoor संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आई Alia Bhatt बेटी Raha भी आई नजर, शेयर फोटोज

पति Ranbir Kapoor संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आई Alia Bhatt बेटी Raha भी आई नजर, शेयर फोटोज जैसा की आजकल हर सेलिब्रिटी न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे है तो वही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेटी राहा कपूर संग न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी से आलिया ने पति और बेटी संग फोटोज शेयर की। पतिके साथ रोमांस और बेटी के पोज देने से आलिया ने फैमिली वेकेशन फोटोज शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है।

पति Ranbir Kapoor संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आई Alia Bhatt बेटी Raha भी आई नजर, शेयर फोटोज

यह भी पढ़े Rakul Preet Singh बंधने जा रही हैं शादी के बंधन में लेंगी इस एक्टर के संग सात फेरे, इस दिन करंगे शादी

पति और बेटी संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बेटी राहा के साथ वेकेशन पर गए हैं वही कपल ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। आलिया ने 1 जनवरी 2024 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की। पहली फोटो में आलिया और रणबीर पार्टी करते नजर आ रहे हैं और रणबीर को आलिया के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे है।

पति Ranbir Kapoor संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते नजर आई Alia Bhatt बेटी Raha भी आई नजर, शेयर फोटोज

देखें Photo

आलिया की गोद में राहा दिखीं

हम आपको बता दे की एक फोटो में आलिया स्माइल देते हुए कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में आलिया और राहा नजर आ रही है। सूरज के सामने मां की गोद में राहा ने पोज दिया। लेकिन, उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटोज और वीडियोज में आलिया ने शानदार वेकेशन की झलक दिखाई। वेकेशन से न्यू ईयर पोस्ट शेयर कर आलिया ने फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी। और कैप्शन में लिखा, “2024 में करने के लिए- इसे स्वस्थ और आत्म-समृद्ध रखें। आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़े Rashmika Mandanna हुईं इमोशनल इंडस्ट्री में हुए 7 साल पुरे, सोशल मीडिया पर जाहिर की दिल की बातें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now