Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन है जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता है? आज कल में सोशल मीडिया पर कई ऐसे हैरान कर देने वाले सवाल वायरल रहे है जिन्हे पढ़कर आप भी इनपर यकीन नहीं कर पाएंगे। इंटरव्यू में भी कई ऐसे मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब दे पाना हर किसी के लिए आसान बात नहीं होती है। आज हम भी आपके लिए लाये है एक ऐसा सवाल जिसका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा बेहद मुश्किल।

सवाल 1 – लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?
जवाब 1 – काला
सवाल 2 – हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
जवाब 2 – कैल्सियम फॉस्फेट
सवाल 3 – बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?
जवाब 3 – एडीसन ने

सवाल 4 – . ‘स्ट्रेप्टोमाइसिन’ की खोज किसने की ?
जवाब 4 – वाक्समैन
सवाल 5 – अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?
जवाब 5 – फर्मी ने
सवाल 6 – ऐसा कौन है जो सुबह 4 पैरों पर, दोपहर में 2 पैरों पर और शाम में 3 पैरों पर चलता है?
जवाब 6 – मनुष्य