Ajab Gajab Quiz : दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा कौन सा है?

Ajab Gajab Quiz : दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा कौन सा है? आज के समय जॉब इंटरव्यू और बहुत सी परीक्षाओं में आपके IQ लेवल को टेस्ट किया जाता है ऐसे में कई बार आप बहुत से सवालों का गलत जवाब दे देते है जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल कई बार डगमगाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे सवाल वायरल होते है जिनका जवाब बहुत ही कठिन होता है लेकिन नामुमकिन नहीं होता है। आज हम भी आपके लिए एक बहुत ही मुश्किल सवाल लेके आये है जिसका जवाब दे पाना आपके लिए भी हो जायेगा बेहद कठिन।

यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन–सा पक्षी है जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ सकता है?
1. दुनिया का सबसे लंबा कीड़ा कौन सा है?
जवाब– स्टिक इंसेक्ट
2. पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?
जवाब– अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
3. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
जवाब– दूरी का

4. चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?
जवाब– एडवर्ड जेनर
5. वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?
जवाब– निकिल
6. लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?
जवाब– जल का संलागी बल
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन-सा फल है जिसे खाली पेट खाने से इंसान की हो सकती है मौत ?