Ajab Gajab Quiz: ऐसा कौन–सा पक्षी है जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ सकता है? आज कल हर कोई आपकी जनरल नॉलेज को सबसे पहले जज करता है क्योंकि उसी से आपकी बुद्धि का पता चलता है आज कल सोशल मीडिया पर भी आपका दिमाग घुमा देने वाले कई सवाल वायरल हो रहे हैं जिनका जवाब देना बिल्कुल आसान बात नहीं है इन सवालों में उलझकर आप सारी चीजे भूल जाते हैं जिस कारण आप कई इंटरव्यू में पास नहीं हो पाते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही सवाल जिनका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा कठिन काम।
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: वो कौन-सा शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां नहीं बोल सकती?
1. संगीत के दुनिया में ‘सितार के जादूगर’ नाम से किसे जानते है ?
जवाब– रहीम सेन
2. भारत में पुनर्जागरण का जनक कहा जाता है ?
जवाब– राजा राममोहन राय
3. विश्व की सबसे छोटी चिड़िया कौन-सी है ?
जवाब– हम्मिंग बर्ड
4. ऐसा कौन–सा पक्षी है जो हाथी जैसे विशाल जानवर को पंजे में दबाकर उड़ सकता है?
जवाब– सहदूल
5. अजन्ता चित्रकारी किस काल से सम्बन्धित है ?
जवाब– गुप्त काल
6. एलोरा के पहाड़ी मन्दिर किसने बनवाए ?
जवाब– राष्ट्रकूटों ने
7. राजस्थान का पुष्कर मेला किस माह में लगता है ?
जवाब– फरवरी
8. ऐसा कौनसा पक्षी है जो पोस्टमैन की तरह काम करता है ?
जवाब– कबूतर
यह भी पढ़ें Funny Jokes: बंता ने लगाया अपनी गर्लफ्रेंड को फोन तब हुआ कुछ ऐसा जिसे सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी