Ajab Gajab Quiz: वह कौन-सी चीज है जिसे लड़के पहनते भी है और खाते भी है ?

Ajab Gajab Quiz: वह कौन-सी चीज है जिसे लड़के पहनते भी है और खाते भी है ?आज कल सोशल मीडिया पर कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब काफी कठिन होता है ऐसे ही कई सवाल आज कल इंटरव्यू में भी पूछे जाते हैं जिसका उत्तर दे पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। आज हम भी आपके लिए लाये है कुछ ऐसे सवाल जिसका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा बहुत कठिन। इन प्रश्नों का जवाब आप भी नहीं जानते होंगे लेकिन हम आपके लिए इनका उत्तर भी ले आये हैं जिनसे आप भी पढ़ पाएंगे इनका उत्तर और हो पाएंगे आने वाली परीक्षाओं में सफल जिससे आपको भी मिल सकेगी अच्छी नौकरी।

सवाल 1- स्टेटर पोल व रोटर पोल के मध्य बनता है ?
जवाब 1- रीटा डेन्शन कोण
सवाल 2- इनमे से किस खेल जगत के शक्शियत पर अब तक कोई फीचर फिल्म नहीं बनी है ?
जवाब 2- सानिया मिर्जा
सवाल 3- पर्यावरण का अध्ययन जीव-विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
जवाब 3- पारिस्थितिकी

सवाल 4 – वह कौन-सी चीज है जिसे लड़के पहनते भी है और खाते भी है ?
जवाब 4- “जूता”
सवाल 5- पौधों को नाम देने वाले विज्ञान कहलाता है ?
जवाब 5- वर्गिकी
सवाल 6 – भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
जवाब 6- ब्रह्मपुत्र