Ajab Gajab Quiz: भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?

Ajab Gajab Quiz: भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है? आज कल सोशल मीडिया की इस दुनिया में कई ऐसे सवाल वायरल हो रहे है जिन्हे सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेगे। ये सवाल आपको कई बाटे सोचने पर मजबूर कर देते हैं लेकिन इनका सही उत्तर कुछ और ही होता है जिससे आप भी इसका उत्तर देने में असफल हो सकते हैं आज कल जॉब इंटरव्यू में भी कई ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब दे पाना बहुत ही कठिन होता है। आज हम भी आपके लिए एक ऐसा सवाल लाये है जिसका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा बेहद कठिन और आप भी मान जायेंगे इसमें हार।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: शख्स ने इजाद कर दिया हवा में उड़ने वाला हेलिकॉप्टर आईडिया देख लोगो के उड़ गए होश
सवाल 1 – किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
जवाब 1 – ओसाका
सवाल 2 – भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब 2 – रेडॉन गैस
सवाल 3 – पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?
जवाब 3 – गुरुमुखी

सवाल 4 – भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब 4 – राजस्थान
सवाल 5 – भारतीय खनन विद्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब 5 – धनबाद
सवाल 6 – मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?
जवाब 6 – उर्दू
सवाल 7 – देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
जवाब 7 – नगालैंड