Ajab Gajab Quiz: अगर मछली जल की रानी है तो जल का राजा कौन है? आज कल के दौर में सोशल मीडिया पर ऐसे कई सवाल वायरल रहे है जिन्हे पढ़कर आप भी इनपर विश्वास नहीं कर पाएंगे।आज कल इंटरव्यू में भी कई ऐसे मुश्किल प्रश्न पूछे जाते हैं जिसका उत्तर दे पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। आज हम भी आपके लिए लाये है एक ऐसा प्रश्न जिसका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा बहुत कठिन। इन प्रश्नों का जवाब आप भी नहीं जानते होंगे लेकिन हम आपके लिए इनका उत्तर भी ले आये हैं जिनसे आप भी पढ़ पाएंगे इनका उत्तर और हो पाएंगे आने वाली परीक्षाओं में सफल।

सवाल 1- डबल रोल करनेवाले प्रथम कलाकार का नाम क्या है ?
जवाब 1-अण्णा सालुंके
सवाल 2- प्रथम संगीतकार-जोड़ी किसे माना जाता है ?
जवाब 2- हुस्नलाल -भगतराम
सवाल 3- पहला सुपर स्टार किसे माना जाता है ?
जवाब 3- राजेश खन्ना

सवाल 4- इनमें से कौन फ़िल्मी पत्रिका नहीं रही है ?
जवाब 4- सारिका
सवाल 5- इनमें से कौन प्रमुख फिल्म पत्रकार नहीं रहे है ?
जवाब 5- प्रभाष जोशी
सवाल 6 – अगर मछली जल की रानी है तो जल का राजा कौन है?
जवाब 6- सी लॉयन
यह भी पढ़ें Ajab Gajab Quiz: किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है ?