जहां से जगह मिलेगी वहां से भागेगी छिपकली, बनाये ये छिपकली भगाऊ घोल, घर में रखी चीजों से होता है तैयार

जहां से जगह मिलेगी वहां से भागेगी छिपकली, बनाये ये छिपकली भगाऊ घोल, घर में रखी चीजों से होता है तैयार। यहां जानिए छिपकली भगाने का असरदार नुस्खा।

छिपकली की समस्या

छिपकली की समस्या तो हमेशा बनी रहती है। लेकिन गर्मियों में छिपकली का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाता है। यानी कि गर्मियों में ज्यादा छिपकलिया नजर आती है। कभी-कभी तो वह ऊपर भी गिर पड़ती है। ऐसे में लोग छिपकलियों से परेशान रहते हैं। हालांकि यह जानबूझकर आपके पास नहीं आती। लेकिन फिर भी इन्हें देखकर लोग बहुत ज्यादा डरते हैं। कुछ लोग तो इन्हें देखकर कमरे में भी नहीं घुसते हैं, तो चलिए आज हम एक ऐसा तरीका जानने वाले हैं। जिससे आप घर में रखी कुछ चीजों से एक घोल तैयार करेंगे और उससे छिपकलियों को घर से निकल कर भाग जाएंगी।

जहां से जगह मिलेगी वहां से भागेगी छिपकली, बनाये ये छिपकली भगाऊ घोल, घर में रखी चीजों से होता है तैयार

यह भी पढ़े- रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल कि कंगना ने मारा थप्पड़, हंसने लगे सभी, कहा कि लौटता है कर्मा, देखें Video

ऐसे बनायें ये छिपकली भगाऊ घोल

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार छिपकली भगाने वाला घोल बनाएं।

  • छिपकली को भगाने के लिए आपको एक घोल तैयार करना होगा।
  • जिसके लिए सबसे पहले आपको एक छोटी सी प्याज के साथ-साथ 5 या फिर 6 लहसुन की कलियां लेकर इसे अच्छे से पीस लेना है।
  • उसके बाद आपको एक कटोरा लेना है और उसमें कुछ पाउडर मिलाना है, जैसे कि बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर आदि।
  • इसके बाद आपको इसमें पानी के साथ नींबू का रस डाल देना है। पानी की मात्रा आप दो कप ले सकते हैं। इसके बाद इन सारी चीजों को एक साथ आपको मिक्स कर लेना है, और एक स्प्रे बोतल लेकर उसमें भर लेना है।
  • फिर जहां ज्यादा छिपकली आती हो, जैसे की रसोई घर, बाथरूम आदि तो वहां पर आप यह घोल छिड़क सकते हैं।
  • इससे तुरंत छिपकलियान भागना शुरू कर देंगी। क्योंकि इसमें कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जो की छिपकलियों को बिल्कुल ही ना पसंद होती है।

इस तरह आपको छिपकली को छूना नहीं है और ना ही उसे मारना है। आप इस घोल को डालकर छिपकलियों भगा सकते हैं। लेकिन अगर आपके आलमारी में रखे कपड़ो में घुस रही है तो नैप्थलीन बॉल्स कपड़े में जरूर रखें।

यह भी पढ़े- ये कोई आम टावर AC नहीं, PM के शपथ ग्रहण समारोह में दिखा था, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now